Last Updated:
Russia again hit by Earthquake: रूस में एक बार फिर से भूकंप से धरती हिल गई है. इस बार 7 मैग्नीट्यूड तीव्रता से कुरील द्वीप में पृथ्वी डोल गई. इसके बाद एक बार फिर से रूस में मौजूद क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी एक्टिव …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- रूस में 7.0 तीव्रता का भूकंप आया.
- क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी सक्रिय हो गया.
- 1463 के बाद पहली बार ज्वालामुखी फूटा.
रूस में 30 जुलाई को कमचटका आइलैंड में आए भीषण भूकंप का असर अब भी देश के अलग-अलग इलाकों में दिखाई दे रहा है. एक बार फिर रविवार को यहां के कुरील आइलैंड में धरती 7 मैग्नीट्यूड के भूचाल से हिल गई. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक रविवार को रूस के सेवेरो-कुरील से 121 किलोमीटर पूर्व में 7.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. यह भूकंप भारतीय समय के अनुसार सुबह करीब 11 बजे आया. इस भूकंप के बाद कामचटका प्रायद्वीप पर मौजूद क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी सक्रिय हो गया है.
600 सालों बाद फूटा ज्वालामुखी
कमचटका वोल्केनिक इरप्शन रिस्पॉन्स टीम के मुताबिक 1,856 मीटर ऊंचे इस ज्वालामुखी से करीब 6,000 मीटर ऊंचाई तक राख का गुबार उठता देखा गया. कमचटका वोल्केनिक इरप्शन रिस्पॉन्स टीम प्रमुख ओल्गा गिरिना ने आरआईए नोवोस्ती को बताया कि यह क्रशेनीनिकोव का 600 वर्षों में पहला विस्फोट है. उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी की ढलानों पर लावा डोम का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही तेज भाप और गैस के उत्सर्जन के साथ उत्तर दिशा में मौजूद क्रेटर से लगातार राख का गुबार निकल रहा है. इस ज्वालामुखी का नाम इसे खोजने वाले स्टीफन क्रशेनिनिकोव पर रखा गया है.
1463 के बाद फूटा है ज्वालामुखी
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
.