10000 की कमाई… यूट्यूब ने बदली गोड्डा की बेटी नीना की जिंदगी

Last Updated:

Success Story: गोड्डा की नीना वर्मा ने यूट्यूब से एक शानदार हुनर सीखी. अब घर पर ब्रासलेट और हार बनाकर महीने में 10 हजार रुपए कमा रही हैं. साथ ही दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं.

गोड्डा की रहने वाली नीना वर्मा आज जिले की महिलाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बन गई हैं. जहां एक ओर कई महिलाएं 8 से 10 घंटे की ड्यूटी कर महीने में 8 से 10 हजार रुपए तक कमाती हैं. वहीं, नीना वर्मा ने अपने हुनर के दम पर घर बैठे ही महीने के 10 हजार रुपए तक की आमदनी का जरिया बना लिया है.

गोड्डा

नीना वर्मा गोड्डा के नहर चौक की रहने वाली हैं. वह अपने घर में ब्रासलेट (Bracelet) बनाती हैं और इन ब्रासलेट्स को थोक विक्रेताओं को बेचकर अच्छी-खासी आमदनी करती हैं. नीना बताती हैं कि इस काम की शुरुआत उन्होंने बहुत छोटे पैमाने पर की थी, लेकिन आज यह उनके आत्मनिर्भर बनने की सबसे बड़ी ताकत बन चुकी है.

गोड्डा

नीना के मुताबिक, वह ब्रासलेट बनाने के लिए जरूरी सामान ऑनलाइन मंगवाती हैं. जिसमें मोती, धागे और अन्य सजावटी सामग्री शामिल होती है. इसके बाद वह अपने घर में ही इन्हें तैयार करती हैं और थोक में बिक्री कर देती हैं. इस काम से उन्हें हर महीने स्थायी आमदनी मिल रही है.

गोड्डा

केवल ब्रासलेट ही नहीं, नीना अब क्रिस्टल मोती वाले हार (Necklace) भी बना रही हैं, जिनकी बाजार में काफी मांग है<br />उन्होंने यह हुनर यूट्यूब से सीखकर हासिल किया. नीना बताती हैं कि उन्हें यह आइडिया इंटरनेट से मिला और शुरुआत में उन्होंने इसे शौक के तौर पर किया था, लेकिन जब लोगों से सराहना और ऑर्डर मिलने लगे, तो उन्होंने इसे अपना पेशा बना लिया.

गोड्डा

नीना वर्मा का मानना है कि आज के समय में अगर किसी के पास हुनर और मेहनत करने की लगन हो, तो वह बिना किसी बड़ी पूंजी के भी घर बैठे रोजगार शुरू कर सकता है.उनकी यह कहानी गोड्डा सहित पूरे जिले की महिलाओं को यह संदेश दे रही हैं कि आत्मनिर्भरता की राह घर से ही शुरू होती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness

10000 की कमाई… यूट्यूब ने बदली गोड्डा की बेटी नीना की जिंदगी

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *