E-Aadhaar app launch: ऑल-इन-वन ऐप से जल्‍द अपडेट कर पाएंगे अपनी जन्मतिथि, पता, फोन नंबर

Last Updated:

E-Aadhaar app launch: एक नया आधार मोबाइल एप्लिकेशन (ई-आधार ऐप) लॉन्च होने वाला है, जिससे यूजर्स अपने स्मार्टफोन से ही अपने नाम, पता और जन्मतिथि जैसी जरूरी व्यक्तिगत जानकारी अपडेट कर सकेंगे.

E-Aadhaar app launch: ऑल-इन-वन ऐप से अपडेट करें अपनी जन्मतिथि, पता, फोन नंबर
E-Aadhaar app launch: आधार यूजर्स के लिए एक बड़ी सुव‍िधा आने वाली है. दरअसल, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) एक मोबाइल एप्लिकेशन बना रहा है, जो लोगों को उनके नाम, पता, जन्म तिथि और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तिगत विवरणों को एड‍िट करने की सुविधा देगा. इस ऐप को फ‍िलहाल ई-आधार कहा जा रहा है. वैसे आगे इसके नाम में बदलाव हो सकता है. अभी यूआईडीएआई इसे विकस‍ित कर रहा है. यूआईडीएआई चाहता है क‍ि आधार यूजर्स को आसान और यूजर फ्रेंडली सॉल्‍यूशन द‍िए जाएं. इससे आधार की जानकारी को एक ही डिजिटल इंटरफेस के जरिए अपडेट किया जा सकेगा.

आधार मोबाइल एप्लिकेशन के बारे में:
इस नए आधार मोबाइल एप्लिकेशन के जर‍िए यूजर्स उनके नाम, आवासीय पता और जन्म तिथि जैसे महत्वपूर्ण व्यक्तिगत विवरणों को सीधे उनके स्मार्टफोन से अपडेट करने कर पाएंगे. इस डिजिटल सॉल्‍यूशन का उद्देश्य नामांकन केंद्रों पर व्यक्तिगत रूप से जाने की निर्भरता को कम करना है. यानी अगर ये एप्‍ल‍िकेशन जारी होता है तो आपको अपने आधार में कोई भी बदलाव करवाने के ल‍िए सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ह्यूमिड मौसम में कूलर से कैसे करें AC जैसी ठंडक, 100 में से 98 लोग नहीं जानते ये सिंपल-सी ट्रिक

AI की मदद ली जाएगी:
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को फेस आईडी तकनीक के साथ जोड़कर, यह ऐप भारत भर में यूजर्स को सुरक्षित और आसान डिजिटल आधार सेवाएं देगा.  नवंबर से, आधार यूजर्स को बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए केवल नामांकन केंद्रों पर जाना होगा, जिसमें फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैनिंग शामिल है. UIDAI का यह नया कदम अपडेट प्रक्रिया को सरल बनाने, व्यापक कागजी कार्रवाई की आवश्यकता को समाप्त करने, पहचान धोखाधड़ी के जोखिम को कम करने और पूरी प्रक्रिया को तेज और अधिक सुविधाजनक बनाने का लक्ष्य रखता है.

Snapchat के छूटे पसीने, Instagram ने लॉन्‍च क‍िया मैप, रीपोस्ट्स और फ्रेंड्स फीचर

इन सुविधाओं के अलावा, UIDAI सत्यापित सरकारी स्रोतों से यूजर डेटा को स्वचालित रूप से प्राप्त करने की योजना बना रहा है. इसमें जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) से राशन कार्ड और MNREGA योजना के रिकॉर्ड जैसे दस्तावेज शामिल होंगे. इसके अलावा, पते के सत्यापन को और भी आसान बनाने के लिए बिजली बिल की जानकारी भी शामिल की जा सकती है.

आधार गुड गवर्नेंस पोर्टल:
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने आधार गुड गवर्नेंस पोर्टल लॉन्च किया है, जिसका काम आधार वेर‍िफ‍िकेशन र‍िक्‍वेस्‍ट की प्रक्रिया को आसान बनाना है. यह प्लेटफॉर्म आधार से संबंधित सेवाओं की समग्र दक्षता और उपयोगकर्ता-मित्रता को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है. वेर‍िफ‍िकेशन एप्‍ल‍िकेशन की सबमिशन और मंजूरी को आसान बनाकर, यह पोर्टल आधार प्रणाली में पहुंच और समावेशिता को बढ़ावा देने की उम्मीद है.

hometech

E-Aadhaar app launch: ऑल-इन-वन ऐप से अपडेट करें अपनी जन्मतिथि, पता, फोन नंबर

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *