नई दिल्ली13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर रिटेल महंगाई से जुड़ी रही। जुलाई में रिटेल महंगाई घटकर 1.55% पर आ गई है। ये 8 साल 1 महीने का निचला स्तर है। इससे पहले जून 2017 में ये 1.54% रही थी।
वहीं, RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा है कि सेविंग अकाउंट में कम से कम कितना पैसा रखना है, इसका फैसला बैंक करते हैं, RBI की इसमें कोई भागीदारी नहीं होती है।
वहीं, अंबानी परिवार ने 2025 की हुरुन इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेसेज लिस्ट में टॉप पोजिशन हासिल की है। उनके बिजनेस का वैल्यूएशन 28 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. रिटेल महंगाई 8 साल के निचले स्तर पर आई : जुलाई में ये 1.55% रही, खाने-पीने का सामान सस्ता होने से घटी महंगाई

जुलाई में रिटेल महंगाई घटकर 1.55% पर आ गई है। ये 8 साल 1 महीने का निचला स्तर है। इससे पहले जून 2017 में ये 1.54% रही थी। वहीं जून 2025 में रिटेल महंगाई 2.10% रही थी। जबकि मई 2025 में 2.82% और अप्रैल 2025 में ये 3.16% पर थी।
खाने-पीने के सामान की कीमतों में लगातार नरमी के कारण रिटेल महंगाई घटी है। आज यानी 12 अगस्त को रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी किए गए हैं। RBI का लक्ष्य महंगाई को 4% ±2% की सीमा में रखने का है। यानी, इस बार महंगाई RBI के लक्ष्य से नीचे है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. RBI गवर्नर बोले- मिनिमम बैलेंस तय करना बैंकों की आजादी : ICICI बैंक के नए सेविंग अकाउंट्स में कम से कम ₹50 हजार रखना जरूरी

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा है कि सेविंग अकाउंट में कम से कम कितना पैसा रखना है, इसका फैसला बैंक करते हैं, RBI की इसमें कोई भागीदारी नहीं होती है।
ICICI बैंक द्वारा नए सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस को 10 हजार से 50 हजार कर दिया है। गुजरात में फाइनेंशियल इन्क्लूजन से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने ये बात कही।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. लिस्टिंग के बाद पहली-तिमाही में NSDL का मुनाफा 15% बढ़ा : रेवेन्यू 7% गिरकर ₹312 करोड़ रहा; इश्यू प्राइस से अब तक 60% से ज्यादा चढ़ा शेयर

लिस्टिंग के बाद नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड यानी NSDL का वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 15% बढ़कर ₹90 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹78 करोड़ रहा था।
NSDL के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 7% की गिरावट आई है। पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹312 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू ₹337 करोड़ रहा था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. हुरुन रिच लिस्ट, अंबानी परिवार देश में सबसे अमीर : बिजनेस वैल्यूएशन ₹28 लाख करोड़ पहुंचा; ये भारत की GDP के 12वें हिस्से के बराबर

अंबानी परिवार ने 2025 की हुरुन इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेसेज लिस्ट में टॉप पोजिशन हासिल की है। उनके बिजनेस का वैल्यूएशन 28 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है, जो भारत की GDP के लगभग बारहवें हिस्से के बराबर है।
वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर कुमार मंगलम बिड़ला परिवार है। इनके बिजनेस का वैल्यूएशन 6.5 लाख करोड़ रुपए हो गया है। जिंदल परिवार ने भी टॉप तीन में जगह बनाई है। उनके बिजनेस का वैल्यूएशन 5.7 लाख करोड़ रुपए है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. सुजलॉन का मुनाफा 7% बढ़कर ₹324 करोड़ : पहली तिमाही में रेवेन्यू 55% बढ़ा, शेयर ने 6 महीने में 21% रिटर्न दिया

सुजलॉन एनर्जी का वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 7.28% बढ़कर ₹324 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹302 करोड़ रहा था।
सुजलॉन एनर्जी के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 55% की तेजी आई। पहली तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹3,117 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू ₹2,016 करोड़ रहा था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. वीवो V60 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹36,999 : 50MP कैमरा के साथ वेडिंग फोटोग्राफी-पोर्ट्रेट्स जैसे फीचर्स, 6500mAh बैटरी

वीवो ने न्यू जनरेशन V सीरीज मॉडल का Vivo V60 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 36,999 रुपए है। इस कैमरा-सेंट्रिक स्मार्टफोन में वेडिंग फोटोग्राफी, पोर्ट्रेट्स और ZEISS इंटीग्रेटेड फीचर्स दिए गए हैं।
कैमरे के साथ-साथ स्मार्टफोन स्लीक और अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ आता है। इसकी बैटरी लाइफ अच्छी है और इसमें AI-पावर्ड फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा कंपनी स्मार्टफोन में नए स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस का भी दावा करता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


-
एअर इंडिया की दिल्ली-वॉशिंगटन फ्लाइट्स 1-सितंबर से बंद रहेंगी: एयरलाइन ने ऑपरेशन से जुड़ी चुनौतियों के कारण यह फैसला लिया
- कॉपी लिंक
शेयर
-
सोना ₹985 सस्ता हुआ, ₹99,957 प्रति दस ग्राम पर पहुंचा: इस साल ₹23,795 महंगा हुआ; चांदी ₹1,231 सस्ती होकर ₹1,13,501 प्रति किलो हुई
1:04- कॉपी लिंक
शेयर
-
कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद टाटा-मोटर्स का शेयर 3% चढ़ा: Q1 में मुनाफा 30% घटकर ₹3,924 करोड़ रहा, शेयर एक साल में 40% गिरा
- कॉपी लिंक
शेयर
-
सेंसेक्स 746 अंक चढ़कर 80,604 पर बंद: निफ्टी में 222 अंक की उछाल; NSE के बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स 2% से ज्यादा चढ़े
- कॉपी लिंक
शेयर
.