मोहम्मद सिराज, ओवल टेस्ट में कुल 9 विकेट चटका कर भारत की ऐतिहासिक जीत के हीरो बने. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया. भारत समेत पूरे विश्व में DSP सिराज की तारीफ हो रही है, जो सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. अब भारत के दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री ने भविष्यवाणी करके कहा है कि हैदराबाद लौटते ही मोहम्मद सिराज का प्रमोशन हो जाएगा.
DSP सिराज का होगा प्रमोशन
दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री ने मैच के दौरान कमेंट्री करते समय कहा, “अब मोहम्मद सिराज DSP नहीं रहेंगे, वो जैसे ही हैदराबाद लौटेंगे, उनका बड़ा प्रमोशन हो जाएगा.” जैसे ही सिराज ने पांचवें दिन गस एटकिंसन को बोल्ड किया, वैसे ही भारतीय खेमा खुशी से झूम उठा, वहीं कमेंट्री बॉक्स में रवि शास्त्री के उत्साह का भी कोई ठिकाना न रहा.
आपको याद दिला दें कि पिछले साल भारत की टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऐतिहासिक जीत के बाद तेलंगाना सरकार ने सिराज को पुलिस में DSP के पद से नवाजा था. उसके बाद क्रिकेट जगत भी उन्हें डीएसपी के रूप में पहचानता आया है.
ओवल टेस्ट में 9 विकेट लेकर मैच विनिंग परफॉर्मेंस करने वाले मोहम्मद सिराज ने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में बताया था कि उन्होंने फोन का वॉलपेपर बदल लिया था, जिसमें अंग्रेजी के अक्षरों में ‘Believe’ लिखा हुआ था, जिसका हिन्दी में अर्थ खुद पर विश्वास से है. सिराज भारत-इंग्लैंड सीरीज में अकेले भारतीय तेज गेंदबाज रहे, जिन्होंने पांचों टेस्ट मैच खेले. इनमें उन्होंने कुल 23 विकेट लिए.
सिराज इस सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले बॉलर भी बने. उन्होंने पांच मैचों की 9 पारियों में कुल 185.3 ओवर गेंदबाजी की. इसका मतलब उन्होंने प्रत्येक पारी में औसतन 20 से ज्यादा ओवर फेंके.
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG 5th Test: ओवल में भारत की जीत के 5 सबसे बड़े कारण, जानें कैसे आई 6 रनों की ऐतिहासिक जीत
.