How to use rice water in Plants: गार्डनिंग का शौक है तो सिर्फ तरह-तरह के पौधे लगा लेने से ही काम नहीं चलता है. इनकी प्रॉपर देखभाल करने की भी जरूरत होती है, ताकि ये सालों हरे-भरे बने रहें. इनकी ग्रोथ सही से होती रहे. इनमें कीट, चीटियां ना लगें, फूल भी भर-भर कर खिलें. इसके लिए आप मिट्टी में खाद, पानी तो डालते होंगे, लेकिन सादा पानी डालने के साथ ही आप एक और पानी डालकर देखिए, इससे पौधे जल्दी नहीं सूखेंगे. मिट्टी की क्वालिटी में भी इजाफा होगा. हम बात कर रहे हैं चावल के पानी की. जी हां, चावल का पानी मिट्टी और पौधों के लिए खाद की तरह काम करता है. आपके घर में हर दिन चावल बनता होगा. इसे पानी में धोते भी हैं. बस, यही
चावल का पानी आपको फेंकना नहीं, बल्कि अपने पौधों के लिए बचाकर रखना है. जानिए पौधों में चावल का पानी डालने के फायदे और इस्तेमाल का सही तरीका.
पौधों में चावल का पानी डालने के फायदे
– चावल का पानी पौधों और मिट्टी में डालने से प्लांट्स तेजी से बढ़ते हैं. ये हेल्दी रहते हैं. इस पानी में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जैसे फॉस्फोरस, पोटैशियम, नाइट्रोजन, जो इसे नेचुरल फर्टिलाइजर बनाते हैं.
– इसमें मौजूद कुछ ऐसे भी तत्व होते हैं, जो मिट्टी में डालने से पौधों की जड़ को स्वस्थ और मजबूत बनाते हैं. इससे पौधे जल्दी बढ़ते हैं.
-मिट्टी में जब आप चावल का पानी डालते हैं तो इसमें मौजूद पौधों के लिए फायदेमंद सूक्ष्मजीवों की संख्या बढ़ती है. जिससे मिट्टी की क्वालिटी और उर्वरता में सुधार होता है.
– चावल का पानी पौधों पर छिड़कने से कीट-पतंगे, चीटियां दूर रहती हैं.
पौधों में कैसे करें चावल के पानी का इस्तेमाल?
जब आप चावल पकाने के लिए उसे पानी से धोते हैं तो इस पानी को फेंकने की बजाय एक बर्तन में स्टोर करके रख लें. आप इसे फर्मेंट करके भी यूज कर सकते हैं. इसके लिए इस पानी को बॉटल में डालकर कुछ दिनों के लिए अंधेरी जगह पर रख दें. इससे ये फर्मेंट हो जाएगा. इसमें पोषक तत्वों का इजाफा होगा. अब इस पानी को मिट्टी में डायरेक्ट डालें. पौधों पर छिड़काव करें. सप्ताह में एक बार ही ये पानी डालें. आप चावल जब उबाल कर पकाते हैं तो इस मांड को भी ठंडा करके डाल सकते हैं.