Dry cappuccino Recipe : बादाम मिल्‍क, दो शॉट एक्‍प्रेसो और चुटकी भर दालचीनी! तमन्ना भाटिया की ये रेसिपी है जबरदस्‍त

Healthy Coffee Recipe: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया सिर्फ अपनी एक्टिंग और फिटनेस के लिए नहीं, बल्कि अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल चॉइसेज़ के लिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में तमन्ना ने अपनी फेवरेट कॉफी रेसिपी शेयर की, जिसे उन्होंने गो टू ड्रिंक बताया और कहा कि Dry Cappuccino with Almond Milk उन्‍हें पीना पसंद है. इस कॉफी रेसिपी को आप भी बड़ी आसानी से घर पर बना सकते हैं. तमन्ना की ये रेसिपी न सिर्फ हेल्दी है, बल्कि बहुत ही सिंपल और एरोमेटिक भी है. इसमें न शुगर है, न क्रीम– लेकिन टेस्ट और एनर्जी से भरपूर है.

ड्राई कैपेचीनो रेसिपी:

ज़रूरी सामग्री:
2 शॉट्स स्ट्रॉन्ग एक्सप्रेसो
1 कप बादाम का दूध (Almond Milk)
चुटकीभर दालचीनी पाउडर (Cinnamon Powder)
कैफे-स्टाइल ग्लास या मग

कैसे बनाएं यह ड्रिंक?
एक्सप्रेसो तैयार करें:
किसी भी कॉफी मशीन या मैनुअल ब्रूअर की मदद से दो स्ट्रॉन्ग एक्सप्रेसो शॉट तैयार करें.
बादाम मिल्क फोम बनाएं: बादाम दूध को गर्म करें लेकिन उबालें नहीं. फिर किसी फोमर, फ्रेंच प्रेस या इलेक्ट्रिक हैंड ब्लेंडर की मदद से झाग तैयार करें. झाग जितना गाढ़ा होगा, ड्रिंक उतनी ही कैफे-स्टाइल लगेगी.
प्रेजेंट करें: एक ग्लास या मग में सबसे पहले एक्सप्रेसो डालें. उसके ऊपर धीरे से बादाम मिल्क फोम डालें ताकि दो लेयर्स बनें.
टच ऑफ फ्लेवर: ऊपर से एक चुटकी दालचीनी पाउडर छिड़कें. यह न सिर्फ खुशबू बढ़ाएगा, बल्कि इसका एंटीऑक्सीडेंट इफेक्ट भी मिलेगा.

क्यों है ये कॉफी खास?
अगर आप रिच फ्लेवर की कॉफी के शॉकीन है लेकिन इसका कोई हेल्‍दी विकल्‍प ढूंड रहे हैं तो बता दें कि यह बिना शुगर, बिना डेयरी और फुल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर कॉफी रेसिपी है.  इसकी लेयर्ड प्रेजेंटेशन और ऊपर से दालचीनी का टच इसे बेहद खूबसूरत और स्‍ट्रॉन्‍ग बनाता है. इसके अलावा, डबल शॉट एक्सप्रेसो आपकी सुबह की थकान मिटा देगा.

यह कॉफी आप जिम के पहले या बाद में भी पीकर एनर्जी बूस्ट कर सकते हैं. आप दिन की शुरुआत भी इस स्‍ट्रॉन्‍ग फ्लेवर से भरपूर क्रीमी कॉफी के साथ कर इसे अपने डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं. तो देर किस बात की, झट पर आप भी घर पर ट्राई करें ये टेस्टी, ट्रेंडी और हेल्दी कॉफी रेसिपी.

सुबह पीने के फायदे :
-कैफीन दिमाग को एक्टिव करता है और मूड को बेहतर बनाता है. इससे एनर्जी बूस्ट होती है.
-फैट बर्निंग तेजी से होता है. क्‍योंकि यह कॉफी मेटाबॉलिज्म को तेज कर सकती है.
-कुछ रिसर्च की मानें तो स कॉफी को पीने से टाइप 2 डायबिटीज (Diabetes) का खतरा थोड़ा कम हो सकता है.
-सुबह कॉफी लेने से फोकस और कॉन्संट्रेशन भी बेहतर होता है.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *