Last Updated:
Russian Girls Viral Video : यूक्रेन ने रूस पर ड्रोन हमले करके उसके सोची ऑयल डिपो को उड़ा दिया था. इस घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, लेकिन दो रूसी लड़कियों ने अपनी क्लिप में ऐसी आग लगाया कि मा…और पढ़ें

रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच 3 अगस्त, 2025 को यूक्रेन ने रूस की ओलंपिक सिटी सोची में रोसनेफ्ट-कुबननेफ्टेप्रोडक्ट ऑयल डिपो पर ड्रोन हमला किया. इसकी वजह से तेल के डिपो में भयानक आग लग गई और इसकी लपटें ऊंची उठती हुई देखी गईं. हालात ये हो गए थे कि सोची हवाई अड्डे पर उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गईं और 120 से अधिक दमकलकर्मियों को आग बुझाने के लिए मशक्कत की.
इस घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, लेकिन दो रूसी लड़कियों ने अपनी क्लिप में ऐसी आग लगाया कि मामला रूसी राष्ट्रपति तक जा पहुंचा. इन दोनों लड़कियों का नाम दशा और करीना है, जिनकी उम्र 20 और 21 साल है. दोनों लड़कियां सोची में छुट्टियां मना रही थीं. इसी बीच जलते हुए ऑयल डिपो को देखकर इन्हें पता नहीं क्या खुराफात सूझी कि इन्होंने इसके सामने ही ग्लैमरस पोज दे-देकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
पीछे आग लग गई, इन्होंने तापमान बढ़ा दिया
वीडियो में दोनों ही लड़कियों को रूसी रैपर एंडशपिल के गाने ‘क्रिमसन डॉन‘ पर रैप करते हुए और ग्लैमरस पोज देते हुए देखा जा सकता है. उनके साथ एक लड़का भी मौजूद था. पूरे वीडियो में आग और काले धुएं का बादल दिखाई दे रहा था और ये लड़कियां आगे अपनी अदाओं और हुस्न से इंटरनेट का तापमान बढ़ा रही थीं.
View this post on Instagram
.