Last Updated:
Green Tea Overdose: ग्रीन टी को हेल्दी ड्रिंक माना जाता है, लेकिन बहुत ज्यादा ग्रीन टी पीने से आयरन की कमी, नींद की समस्या, गैस और पाचन संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार रोज 2 से 3 कप से ज्यादा …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ग्रीन टी का ज्यादा सेवन नुकसानदायक हो सकता है.
- एक्सपर्ट की मानें तो रोज 2-3 कप ग्रीन टी फायदेमंद है.
- खाली पेट ग्रीन टी पीने से गैस और एसिडिटी हो सकती है.
एक्सपर्ट्स की मानें तो एक दिन में 2 से 3 कप ग्रीन टी पीना शरीर के लिए फायदेमंद है. अगर आप 4 या उससे ज्यादा कप रोज ग्रीन टी पीने लगते हैं, तो यह शरीर में मौजूद पोषक तत्वों को कम कर सकती है और कई साइड इफेक्ट्स पैदा कर सकती है. खासकर खाली पेट ग्रीन टी पीना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि इससे गैस और एसिडिटी की समस्या हो सकती है. ग्रीन टी में टैनिन नामक तत्व पाया जाता है, जो शरीर में आयरन के अवशोषण को कम कर सकता है. जो लोग पहले से एनीमिया से पीड़ित हैं, उन्हें ग्रीन टी का ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए. ग्रीन टी खाने के तुरंत बाद नहीं पीनी चाहिए.
हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ग्रीन टी एक हेल्दी ड्रिंक है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि जितना ज्यादा पिएंगे उतना अच्छा होगा. अगर आप दिन में 2 से 3 कप पीते हैं और उसे संतुलित आहार के साथ लेते हैं, तो यह लाभकारी है. इससे ज्यादा मात्रा में ग्रीन टी पीने से शरीर को नुकसान हो सकता है. इसलिए इसके सेवन में संयम बरतना जरूरी है और अगर किसी को पहले से कोई स्वास्थ्य समस्या है तो डॉक्टर की सलाह लेना सबसे बेहतर रहेगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें