सॉफ्ट ड्रिंक पीने से बच्चों में बढ़ रही फैटी लिवर की समस्या, AIIMS के डॉक्टर ने चेताया, वक्त रहते करें बचाव

Last Updated:

Child Liver Health at Risk: बच्चे सॉफ्ट ड्रिंक्स, पेस्ट्री, कुकीज जैसी चीजें जमकर खाते हैं, जिससे उनके लिवर में फैट जमा हो सकता है. लंबे समय तक ऐसा करने से फैटी लिवर डिजीज पैदा हो सकती है. गंभीर परिस्थितियों मे…और पढ़ें

सॉफ्ट ड्रिंक पीने से बच्चों में बढ़ रही फैटी लिवर डिजीज, तुरंत हो जाएं अलर्टकोल्ड ड्रिंक्स पीने से बच्चों में फैटी लिवर की समस्या बढ़ रही है.
Tips To Prevent Liver Problems in Children: आज के जमाने में सॉफ्ट ड्रिंक्स और शुगरी फूड्स खाने का चलन बढ़ गया है. हर उम्र के लोग इन चीजों का सेवन कर रहे हैं, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं. समय के साथ बच्चों को इन चीजों की लत लग जाती है और इसका जमकर सेवन करते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो सॉफ्ट ड्रिंक, पेस्ट्री और कुकीज खाने से बच्चों में फैटी लिवर की समस्या तेजी से बढ़ रही है. ये चीजें शुगर के रूप में ग्लूकोज और फ्रुक्टोज बच्चों के लिवर में चर्बी जमा कर सकती हैं, जिससे लिवर में तेजी से समस्या पैदा हो सकती है. पैरेंट्स को इसका ध्यान रखना चाहिए, ताकि बच्चों को इससे बचाया जा सके.

AIIMS, हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड से ट्रेनिंग कर चुके गैस्ट्रोएन्टरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर चेतावनी दी है कि बच्चों को मिलने वाली मीठी चीजें उनके लिवर को खराब कर सकती हैं. शुगर में पाया जाने वाला फ्रुक्टोज सीधे लिवर में पहुंचता है और वहां फैट बनने की प्रक्रिया को तेज करता है. यह चर्बी लिवर में जमा हो जाती है, जिससे लिवर की कार्यक्षमता प्रभावित होती है और धीरे-धीरे यह गंभीर बीमारी जैसे सिरोसिस तक पहुंच सकती है. समय पर इलाज न हो तो बड़े बच्चों को भी लिवर ट्रांसप्लांट की आवश्यकता पड़ सकती है. सभी लोगों को इससे बचने की जरूरत है.

View this post on Instagram

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *