पानी में मिलाकर पी जाइए ये छोटे-छोटे बीज ! पेट की गंदगी एक झटके में आएगी बाहर, कब्ज से मिलेगा छुटकारा

Last Updated:

Jeera Pani Ke Fayde: जीरा पानी पेट की गंदगी साफ करने का घरेलू और असरदार नुस्खा है. यह पानी कब्ज से राहत दिला सकता है. रोज जीरा पानी पीने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और शरीर डिटॉक्स हो जाता है.

जीरा पानी पीने से पेट की गंदगी साफ हो सकती है.

हाइलाइट्स

  • जीरा पानी पेट की सफाई में मदद करता है.
  • कब्ज और गैस की समस्या से राहत मिलती है.
  • जीरा पानी वजन घटाने में भी कारगर होता है.
Jeera Water Benefits: पेट की सेहत को टकाटक बनाए रखने के लिए लोग कई नुस्खे आजमाते हैं. कभी गर्म पानी पीते हैं, तो कभी जूस का सेवन करते हैं. आयुर्वेद में भी पेट साफ करने के कई तरीके बताए गए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि जीरा (Cumin Seeds) को रातभर पानी में डाल दें और सुबह उठकर जीरा को चबाते हुए वह पानी पी लें. इससे पेट का कोना-कोना साफ हो जाएगा और पाचन तंत्र भी दुरुस्त हो जाएगा. आयुर्वेद में सदियों से जीरे को आयुर्वेदिक औषधि के रूप में उपयोग किया जा रहा है. यह न केवल खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. जब इसे पानी में मिलाकर पीया जाता है, तो यह शरीर की कई समस्याएं दूर कर सकता है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक पेट की सफाई के लिए जीरा पानी बहुत फायदेमंद है. हमारे खाने में मौजूद टॉक्सिन और अनचाहे पदार्थ समय के साथ पेट में जमा हो जाते हैं, जो गैस, एसिडिटी और अपच जैसी समस्याएं पैदा करते हैं. जीरा पानी इन्हीं टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालकर पेट को साफ करता है और पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है. नियमित सेवन से पेट की सूजन और गैस की समस्या भी कम होती है. आयुर्वेद में कब्ज की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए जीरा पानी रामबाण माना गया है. इसमें मौजूद फाइबर पेट की मांसपेशियों को मजबूत करता है और आंतों को सही तरीके से काम करने में मदद करता है. इसके सेवन से मल त्याग करना आसान होता है और कब्ज की समस्या धीरे-धीरे दूर हो जाती है.

जीरा पानी वजन घटाने में भी कारगर साबित होता है. यह मेटाबोलिज्म को तेज करता है और शरीर में जमा एक्स्ट्रा फैट को कम करने में मदद करता है. जीरा पानी शरीर से एक्स्ट्रा पानी और टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालकर डिटॉक्सिफिकेशन करता है. इससे शरीर हल्का और तंदुरुस्त महसूस करता है. वजन घटाने के साथ ही यह त्वचा की समस्याओं को भी कम करता है. जीरा पानी का सेवन करने का तरीका बेहद सरल है. आधा चम्मच जीरा लें और इसे एक गिलास पानी में डालकर रातभर भिगो दें. सुबह इस पानी को खाली पेट पी लें. यह आदत दिनचर्या में शामिल करने से शरीर को जबरदस्त फायदे मिल सकते हैं.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो जीरा पानी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है, लेकिन इसका ज्यादा सेवन करने से बचना चाहिए. जिन लोगों को एसिडिटी या अल्सर की समस्या हो, उन्हें इसे डॉक्टर की सलाह से ही लेना चाहिए. प्रेग्नेंट महिलाओं और शारीरिक कमजोरी वाले लोग भी डॉक्टर से सलाह लेकर ही इसका सेवन करें. सही मात्रा और नियमित रूप से इसका सेवन करने से शरीर स्वस्थ रहता है और पेट की सभी समस्याएं दूर होती हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

पानी में मिलाकर पी जाइए ये छोटे-छोटे बीज ! पेट की गंदगी एक झटके में आएगी बाहर

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *