Last Updated:
Jeera Pani Ke Fayde: जीरा पानी पेट की गंदगी साफ करने का घरेलू और असरदार नुस्खा है. यह पानी कब्ज से राहत दिला सकता है. रोज जीरा पानी पीने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और शरीर डिटॉक्स हो जाता है.
हाइलाइट्स
- जीरा पानी पेट की सफाई में मदद करता है.
- कब्ज और गैस की समस्या से राहत मिलती है.
- जीरा पानी वजन घटाने में भी कारगर होता है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक पेट की सफाई के लिए जीरा पानी बहुत फायदेमंद है. हमारे खाने में मौजूद टॉक्सिन और अनचाहे पदार्थ समय के साथ पेट में जमा हो जाते हैं, जो गैस, एसिडिटी और अपच जैसी समस्याएं पैदा करते हैं. जीरा पानी इन्हीं टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालकर पेट को साफ करता है और पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है. नियमित सेवन से पेट की सूजन और गैस की समस्या भी कम होती है. आयुर्वेद में कब्ज की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए जीरा पानी रामबाण माना गया है. इसमें मौजूद फाइबर पेट की मांसपेशियों को मजबूत करता है और आंतों को सही तरीके से काम करने में मदद करता है. इसके सेवन से मल त्याग करना आसान होता है और कब्ज की समस्या धीरे-धीरे दूर हो जाती है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो जीरा पानी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है, लेकिन इसका ज्यादा सेवन करने से बचना चाहिए. जिन लोगों को एसिडिटी या अल्सर की समस्या हो, उन्हें इसे डॉक्टर की सलाह से ही लेना चाहिए. प्रेग्नेंट महिलाओं और शारीरिक कमजोरी वाले लोग भी डॉक्टर से सलाह लेकर ही इसका सेवन करें. सही मात्रा और नियमित रूप से इसका सेवन करने से शरीर स्वस्थ रहता है और पेट की सभी समस्याएं दूर होती हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें