खाली पेट पीएं हरसिंगार की चाय, सर्दी-जुकाम से मिलेगा छुटकारा, पारिजात के फूलों में छिपा है अमृत, जानें इसके चमत्कारिक फायदे

Night Flowering Jasmine Benefits: सर्दियों के मौसम में खिलने वाला हरसिंगार का पौधा (जिसे पारिजात या रातरानी भी कहा जाता है) न सिर्फ सुंदर होता है, बल्कि औषधीय गुणों से भी भरपूर है. यह पौधा कई तरह की बीमारियों में रामबाण औषधि की तरह काम करता है. आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. इंद्रजीत ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि हरसिंगार के फूल, पत्ते और छाल- तीनों ही दवा के रूप में उपयोग किए जाते हैं.

उन्होंने बताया कि इसके पत्तों का रस जोड़ों के दर्द, बुखार, खांसी और त्वचा रोगों में बेहद फायदेमंद है. वहीं, इसके फूलों का उपयोग चाय या काढ़े के रूप में किया जाता है, जो सर्दी-जुकाम और शरीर की थकान दूर करता है.

फूलों की चाय से बढ़ती है रोग-प्रतिरोधक क्षमता
हरसिंगार के फूलों से बनी चाय या काढ़ा शरीर की थकान मिटाने और सर्दी-जुकाम में काफी असरदार साबित होता है. सुबह खाली पेट इसके फूलों की चाय पीने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और शरीर को अंदर से मजबूती मिलती है. इस पौधे के फूल सफेद रंग के होते हैं, जिनका केंद्र नारंगी होता है, देखने में बेहद आकर्षक और खुशबूदार.

पत्तों और छाल में छिपे हैं कई फायदे
डॉ. इंद्रजीत बताते हैं कि हरसिंगार की छाल भी बहुत उपयोगी होती है. यह पेट की बीमारियों, भूख न लगने और शरीर की कमजोरी को दूर करने में मदद करती है. साथ ही, यह शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में भी सहायक है.

आयुर्वेद में “जीवनदायी पौधा” कहा गया है हरसिंगार
आयुर्वेद के अनुसार हरसिंगार का उपयोग सर्दी, बुखार, मलेरिया, जोड़ों का दर्द और त्वचा रोगों के उपचार में प्राचीन काल से किया जा रहा है. इसके नियमित सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे सर्दियों की सामान्य बीमारियों से बचाव होता है. डॉ. इंद्रजीत के अनुसार, हरसिंगार को आयुर्वेद में “जीवनदायी पौधा” कहा गया है.

इसे घर के आंगन या बगीचे में लगाना न केवल वातावरण को सुंदर बनाता है बल्कि पूरे परिवार के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है. इसलिए, अगर आपके घर या आसपास हरसिंगार का पौधा है, तो उसे केवल सजावट का पौधा न समझें- इसके फूल और पत्ते वास्तव में प्राकृतिक दवा का खजाना हैं. रोजाना इसका थोड़ा-सा उपयोग आपको कई बीमारियों से बचा सकता है और शरीर को तंदुरुस्त और ऊर्जावान बनाए रखता है.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *