नाटक मोहे पिया का मंचन आज, प्रवेश रहेगा निशुल्क: भारत भवन में देखें पेटिंग एग्जीबिशन; जानिए भोपाल में कहां-क्या रहेगा खास – Bhopal News

हम आपको बता रहे हैं, भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं

बोट क्लब की सड़क डायवर्ट

  • 15 से 26 जुलाई 2025 तक बोट क्लब पर आयोजित वायु सेना अग्नि वीर भर्ती के चलते मुख्यमंत्री निवास गेट-1 से वन विहार गेट तक के मार्ग पर सुबह 5 से 9 बजे तक ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान इस मार्ग से किसी भी प्रकार के वाहन नहीं गुजर सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर

हज यात्रा-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

  • हज-2026 की तैयारी शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने आगामी हज यात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। इच्छुक आवेदक 7 से 31 जुलाई 2025 की रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

  • हज यात्रा के इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in और ‘हज सुविधा’ मोबाइल एप के माध्यम से कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

नाटक

  • हरिहर नाट्य समारोह के अंतर्गत आज नाटक मोहे पिया (निर्देशक – वामन केन्द्रे) का प्रदर्शन शाम 7 बजे किया जाएगा, यह कार्यक्रम रवींद्र भवन परिसर में चल रहा है, नाटक में प्रवेश निशुल्क रहेगा।

खिलौना प्रदर्शनी

  • गौहर महल में खिलौना प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में बुदनी, सीहोर, रीवा और मुरैना के पारंपरिक खिलौना निर्माता कारीगर अपनी अनूठी कारीगरी का प्रदर्शन कर रहे हैं। ।

ट्राइबल एग्जीबिशन

  • मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय द्वारा प्रदेश के जनजातीय चित्रकारों को चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भील समुदाय के चित्रकार सुभाष कटारा के चित्रों को 30 जुलाई तक प्रदर्शित किया जाएगा।

पेंटिंग एग्जीबिशन

  • भारत भवन में रूपाभ चित्र प्रदर्शनी शुरू हो गई है। 27 जुलाई तक चलने वाली यह एकल प्रदर्शनी इंदौर के जाने माने कलाकार राहुल सोलंकी के कई चित्रों को प्रदर्शित किया जाएगा।
कैंपस/जॉब

नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे की तैयारी अब होगी आसान

  • शासकीय मौलाना आजाद सेंट्रल लाइब्रेरी में मध्यप्रदेश सरकार ने उपलब्ध बजट के तहत 130 नई किताबों का कलेक्शन शामिल किया है।
  • ये किताबें विशेष रूप से नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे, कर्मचारी चयन मंडल और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए तैयार की गई हैं। पढ़ें पूरी खबर

काम की जरूरी लिंक्स

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *