MP पुलिस के एग्जाम में भूलकर भी न करें ये गलती, नहीं तो गेट से कर देंगे बाहर

Last Updated:

Jabalpur News: एग्जाम सेंटर में सिर्फ पैसे ले जाने की अनुमति दी जा रही है जबकि सेंटर के बाहर ही मोबाइल, बैग सहित अन्य सामान को रखवा दिया जा रहा है. सेंटर्स पर लॉकर रूम बनाए गए हैं. अगर आप परीक्षा देने जा रहे हैं, तो मोबाइल, कैलकुलेटर वॉच आदि को न लेकर जाएं.

जबलपुर. मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का आगाज हो चुका है. बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पहुंच रहे हैं. यदि आप भी एमपी पुलिस भर्ती का एग्जाम देने जा रहे हैं, तब भूलकर भी ये गलती न करें, नहीं तो आपको गेट से बाहर किया जा सकता है क्योंकि एग्जाम सेंटर पर काफी अभ्यर्थी ये गलती कर रहे हैं. अधिकांश अभ्यर्थियों का एग्जाम सेंटर जिले के बाहर दिया जा रहा है, जहां अभ्यर्थियों के लिए समय से पहले पहुंचना चुनौती से कम नहीं है. अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाइम में पहुंचना जरूरी है, नहीं तो गेट के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

जब आप घर से निकलें, तब अपने साथ एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के रूप में परिचय पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट में से किसी एक डॉक्यूमेंट को साथ में लेकर निकलें. इतना ही नहीं, आधार कार्ड केवल तभी मान्य किया जा रहा है, जब आधार कार्ड यूआईडीएई द्वारा सत्यापित होगा.

परीक्षा केंद्र में सिर्फ पैसे ले जाने की अनुमति
परीक्षा केंद्र में सिर्फ पैसे ले जाने की अनुमति दी जा रही है जबकि एग्जाम सेंटर के बाहर ही मोबाइल, बैग सहित अन्य सामग्री को रखवा दिया जा रहा है. सेंटरों में लॉकर रूम बनाए गए हैं. यदि आप एग्जाम देने जा रहे हैं, तब मोबाइल फोन, कैलकुलेटर वॉच को ले जाने में जरूर परहेज करें. हालांकि कैंडिडेट्स को उनकी चॉइस के मुताबिक परीक्षा केंद्र नहीं मिल रहे हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कान की बाली भी उतार दें
एग्जाम सेंटर में पानी तक ले जाने नहीं दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, कलाई में बंधे धागों को भी केंद्रों पर हटाया जा रहा है. कान की बालियां और बेल्ट भी पहनने नहीं दिया जा रहा है. अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड कर एग्जाम सेंटर में समय पर पहुंचना होगा. इसके अलावा केंद्र में अनुचित व्यवहार और नकल करने में सहयोग करने पर अभ्यर्थी को अयोग्य भी घोषित कर दिया जाएगा. परीक्षा के दौरान केंद्र को छोड़ना भी वर्जित किया गया है.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

homejobs

MP पुलिस के एग्जाम में भूलकर भी न करें ये गलती, नहीं तो गेट से कर देंगे बाहर

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *