Last Updated:
Donald Trump Disease: डोनाल्ड ट्रंप को हाल ही में क्रॉनिक वेनस इन्सफिशिएंसी नामक बीमारी हुई है, जिससे उनके पैरों में सूजन आ गई. उनके हाथ पर कुछ निशान देखे गए, जिन्हें वे छुपाने की कोशिश कर रहे थे. इस पर व्हाइट …और पढ़ें

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने कई मौकों पर डोनाल्ड ट्रंप के हाथ पर एक निशान साफ तौर पर दिखाई दिया, जिसे मेकअप से ढकने की कोशिश की गई. इसे लेकर बाद में व्हाइट हाउस ने बयान जारी किया और बताया कि ट्रंप के हाथ में यह चोट असल में लगातार हाथ मिलाने और एस्पिरिन के नियमित सेवन का परिणाम है. ट्रंप कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ को ठीक रखने के लिए एस्पिरिन लेते हैं, जिसके कुछ साइड इफेक्ट उनके हाथ पर नजर आए थे. बाद में ट्रंप को क्रॉनिक वेनस इन्सफिशिएंसी (CVI) डायग्नोज हुई थी, जो नसों से जुड़ी ही परेशानी है. यह समस्या बुजुर्गों में ज्यादा देखने को मिलती है.
क्या है क्रॉनिक वेनस इन्सफिशिएंसी?
यह बीमारी अगर समय रहते ठीक न की जाए तो गंभीर हो सकती है. पैरों में अल्सर (घाव) बनना, रंगत बदलना और संक्रमण जैसी समस्याएं हो सकती हैं. क्रॉनिक वेनस इन्सफिशिएंसी से जीवन की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है और मरीज को चलने-फिरने में भी परेशानी हो सकती है. इसलिए शुरुआती लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है ताकि सही इलाज और जीवनशैली में बदलाव के जरिए इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सके.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें