Last Updated:
Tight Bra breast Cancer: क्या टाइट ब्रा पहनने से कैंसर होता है? कुछ लोगों के मन में यह सवाल जरूर रहता है. लेकिन टाइट ब्रा का कैंसर से कितना संबंध है, इसके बारे में कई रिसर्च है.

टीओआई की खबर के मुताबिक कुछ लोगों का मानना है कि टाइट ब्रा पहनने से स्तन कैंसर हो सकता है. खासकर अगर कोई अंडर वायर वाली ब्रा पहनती है तो इससे ब्रेस्ट कैंसर का खतरा ज्यादा होता है. इस अफवाह की शुरुआत 1990 के दशक में हुई. 1995 में सिडनी रॉस सिंगर और सोमा ग्रिस्माजियर की किताब ड्रेस्ड टू किल में बिना कोई वैज्ञानिक अध्ययन किए यह अनुमान लगाया कि ब्रा खासकर अंडरवायर वाली ब्रा लिम्फैटिक प्रवाह को रोक सकती हैं. उनका दावा था कि इससे टॉक्सिक मैटेरियल ब्रेस्ट के टिशू में फंस जाता है और यह ब्रेस्ट कैंसर का कारण बन सकता है. इसके बाद से यह अफवाह तेजी से फैल गई. आजकल व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम रील्स में इस तरह की खबरें आती हैं. लेकिन आज तक कोई ऐसी रिसर्च नहीं है जिसमें यह कहा गया है कि टाइट ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होता है. कोई भी डॉक्टर आपको ऐसी बातें नहीं कहेंगे. इसलिए यह अफवाह सिर्फ अफवाह है, इसकी कोई सच्चाई नहीं है.
क्या कहती है रिसर्च
अब एक बार और हमेशा के लिए इस सच्चाई को साफ कर लें. ब्रा पहनने से कैंसर नहीं होता. चाहे वह टाइट हो, वायर वाली हों या किसी भी तरह की, इससे स्तन कैंसर का कारण नहीं है. अमेरिकन कैंसर सोसाइटी और नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट जैसी शीर्ष संस्थाएं कहती हैं कि ब्रा के प्रकार, फिट या टाइटनेस का कैंसर से कोई वैज्ञानिक संबंध नहीं है. 2014 में सिएटल स्थित फ्रेड हचिंसन कैंसर रिसर्च सेंटर के शोधकर्ताओं ने इस बात की पड़ताल करने के लिए 1500 महिलाओं पर परीक्षण किया. इसमें भी पाया गया कि टाइट ब्रा और कैंसर का कोई संबंध नहीं है. यह अध्ययन कैंसर एपिडेमियोलॉजी, बायोमार्कर्स एंड प्रिवेंशन में प्रकाशित हुआ था. इसके अलावा अमेरिकन कैंसर सोसाइटी भी कहती है: “ऐसा कोई वैज्ञानिक रूप से मान्य अध्ययन नहीं है जो यह दिखाता हो कि किसी भी प्रकार की ब्रा पहनना स्तन कैंसर का कारण बनता है.
हलांकि इसका मतलब यह नहीं कि टाइट ब्रा पूरी तरह निर्दोष है. अगर टाइट ब्रा के कारण आपको नुकसान हो रहा है तो इसे पहनना छोड़ दें. अगर यह लाल निशान छोड़ रही है, कंधों पर गहरे गड्ढे बना रही है या रोज़ाना आपको इलास्टिक के कारण परेशानी हो तो आपका शरीर निश्चित रूप से आपको कुछ गंभीरता का संकेत दे रहा है.बस यह संकेत कैंसर से जुड़े नहीं हैं. ऐसे में पीठ दर्द, गलत मुद्रा और ब्लज फ्लो की समस्या हो सकती है.
Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the…और पढ़ें
Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the… और पढ़ें