Last Updated:
Underarm Hair Removal: कई लोग मानते हैं कि बगल के बाल हटाने से आंखों की रोशनी कमजोर हो सकती है, लेकिन डॉक्टर इसे भ्रम बताते हैं. अंडरआर्म्स के बाल हटाना स्किन से जुड़ी सफाई है और इसका आंखों से कोई संबंध नहीं है…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बगल के बाल हटाने से आंखों की रोशनी पर असर नहीं होता है.
- यह धारणा पूरी तरह मिथक है, डॉक्टरों के अनुसार.
- आंखों की रोशनी कम होने के अन्य कारण होते हैं.
नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के ऑप्थैल्मोलॉजी डिपार्टमेंट से एसोसिएट डॉ. तुषार ग्रोवर ने News18 को बताया कि बगल के बाल साफ करने का आंखों की रोशनी से कोई भी संबंध नहीं होता है. यह पूरी तरह एक मिथक है और लोगों को इस तरह की अफवाहों पर यकीन नहीं करना चाहिए. आंखों की रोशनी हमारी ऑप्टिक नर्व, रेटिना, आंखों की मसल्स और ब्रेन के विजुअल सेंटर से जुड़ी होती है. बगल के बालों से इसका कोई लेना–देना नहीं होता है. अगर किसी की आंखों की रोशनी कम हो रही है, तो इस कंडीशन में तुरंत आंखों के डॉक्टर से मिलकर जांच कराएं. अफवाहों से बचें और आंखों को हेल्दी रखें.
डॉ. तुषार ग्रोवर ने बताया कि आंखों की रोशनी कम होने के कई कारण होते हैं. लंबे समय तक स्क्रीन देखना, आंखों की मांसपेशियों में कमजोरी, विटामिन A की कमी, जेनेटिक फैक्टर्स, डायबिटीज और पर्याप्त नींद या पोषण की कमी से आंखों की रोशनी कम हो सकती है. इनका बगल के बालों या किसी अन्य बॉडी हेयर से कोई लेना-देना नहीं होता है. अगर आपकी आंखों में कोई समस्या आए, तो बेहतर होगा कि डॉक्टर से सलाह लें और झूठे मिथकों पर विश्वास न करें. सही जानकारी से ही स्वास्थ्य की सही देखभाल संभव है.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें