क्या बगल के बाल साफ करने से आंखें कमजोर हो जाती हैं? इस बात में कितना सच, डॉक्टर से जान लीजिए

Last Updated:

Underarm Hair Removal: कई लोग मानते हैं कि बगल के बाल हटाने से आंखों की रोशनी कमजोर हो सकती है, लेकिन डॉक्टर इसे भ्रम बताते हैं. अंडरआर्म्स के बाल हटाना स्किन से जुड़ी सफाई है और इसका आंखों से कोई संबंध नहीं है…और पढ़ें

अंडरआर्म्स के बाल हटाने से आंखों पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.

हाइलाइट्स

  • बगल के बाल हटाने से आंखों की रोशनी पर असर नहीं होता है.
  • यह धारणा पूरी तरह मिथक है, डॉक्टरों के अनुसार.
  • आंखों की रोशनी कम होने के अन्य कारण होते हैं.
Pubic Hairs and Eyesight: हमारे शरीर के अधिकतर हिस्सों पर बाल होते हैं, जिन्हें लोग अपनी सुविधा के अनुसार रिमूव कर सकते हैं. दाढ़ी, मूंछ से लेकर अंडरआर्म्स के बालों की समय-समय पर सफाई करना पर्सनल हाइजीन का हिस्सा माना जाता है. कई जगहों पर यह मान्यता है कि कि बगल यानी अंडरआर्म के बाल साफ करने से आंखों की रोशनी कमजोर हो सकती है. इसी वजह से ग्रामीण इलाकों के कई लोग बगल के बाल साफ नहीं करते हैं. अब सवाल है कि क्या इस धारणा में कोई वैज्ञानिक सच्चाई है? चलिए इस बारे में आंखों के डॉक्टर से ही हकीकत जान लेते हैं.

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के ऑप्थैल्मोलॉजी डिपार्टमेंट से एसोसिएट डॉ. तुषार ग्रोवर ने News18 को बताया कि बगल के बाल साफ करने का आंखों की रोशनी से कोई भी संबंध नहीं होता है. यह पूरी तरह एक मिथक है और लोगों को इस तरह की अफवाहों पर यकीन नहीं करना चाहिए. आंखों की रोशनी हमारी ऑप्टिक नर्व, रेटिना, आंखों की मसल्स और ब्रेन के विजुअल सेंटर से जुड़ी होती है. बगल के बालों से इसका कोई लेना–देना नहीं होता है. अगर किसी की आंखों की रोशनी कम हो रही है, तो इस कंडीशन में तुरंत आंखों के डॉक्टर से मिलकर जांच कराएं. अफवाहों से बचें और आंखों को हेल्दी रखें.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो बगल के बाल शरीर की स्वाभाविक संरचना का हिस्सा हैं. इन्हें साफ करना स्वच्छता के लिहाज से अच्छा होता है, क्योंकि गर्मी और बरसात के मौसम में बाल रिमूव करने से पसीने की बदबू और बैक्टीरियल इंफेक्शन कम होता है. बाल हटाने से शरीर के किसी अन्य हिस्से जैसे- जैसे आंखों की रोशनी पर कोई असर नहीं होता है. शरीर में कहीं से भी बाल हटाना केवल बाहरी स्किन से जुड़ा मामला है. कुछ परंपराओं में शरीर के अलग-अलग हिस्सों से बाल हटाने को स्वास्थ्य से जोड़कर देखा गया है, लेकिन विज्ञान के अनुसार यह सब गलतफहमी है.

डॉ. तुषार ग्रोवर ने बताया कि आंखों की रोशनी कम होने के कई कारण होते हैं. लंबे समय तक स्क्रीन देखना, आंखों की मांसपेशियों में कमजोरी, विटामिन A की कमी, जेनेटिक फैक्टर्स, डायबिटीज और पर्याप्त नींद या पोषण की कमी से आंखों की रोशनी कम हो सकती है. इनका बगल के बालों या किसी अन्य बॉडी हेयर से कोई लेना-देना नहीं होता है. अगर आपकी आंखों में कोई समस्या आए, तो बेहतर होगा कि डॉक्टर से सलाह लें और झूठे मिथकों पर विश्वास न करें. सही जानकारी से ही स्वास्थ्य की सही देखभाल संभव है.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

क्या बगल के बाल साफ करने से आंखें कमजोर हो जाती हैं? इस बात में कितना सच

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *