Last Updated:
AC को सीधे स्विच से बंद करना आपके कम्प्रेसर, मोटर और इलेक्ट्रिकल पार्ट्स को नुकसान पहुंचा सकता है. जानिए सही तरीका, जिससे आप आप महंगे रिपेयर से बच सकेंगे.
गर्मी अभी खत्म नहीं हुई है. भले ही बारिश का मौसम चल रहा हो लेकिन मानसून के समय हवा में नमी की मात्रा बहुत बढ़ जाती है. इसकी वजह से उमस बहुत रहती है और पंखा, कूलर ठीक से काम नहीं करता है. इन दिनों में एयर कंडीशनर (AC) बहुत बढ़ियां काम करता है. एसी की हवा सूखी रहती है, जिसकी वजह से ठंडक का एहसास रहता है. लेकिन मौसम कोई भी हो अगर एसी की सही देखभाल न की जाए तो ये जल्दी खराब हो सकता है.

कई बार हम AC का इस्तेमाल करते समय कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जो हमें मामूली लगती हैं लेकिन असल में कुछ ऐसी चीज़ें भी होती है जो कंप्रेसर को भी बिगाड़ सकती है. गलतियों में से एक है AC को रिमोट से न ऑफ करके सीधे स्विच से बंद करना. वैसे तो ये बहुत बड़ा बात नहीं लगती है लेकिन इसके नुकसान जान लेंगे तो आप आगे कभी ऐसा नहीं करेंगे.

अक्सर लोग जल्दी या आराम के चक्कर में रिमोट की बजाय सीधे बिजली के स्विच से AC बंद कर देते हैं. ये तरीका आसान भले ही लग सकता है लेकिन इसके बड़े नुकसान हो सकते हैं. AC के अंदर मौजूद कम्प्रेसर, मोटर और इलेक्ट्रिकल पार्ट्स अचानक पावर कट से प्रभावित होते हैं और इससे उनकी लाइफ कम हो जाती है.

कम्प्रेसर को हो सकता है नुकसान- AC का कम्प्रेसर सबसे अहम पार्ट होता है. ये कमरे को ठंडा करने में मुख्य भूमिका निभाता है. जब आप सीधे स्विच से AC बंद करते हैं, तो अचानक बिजली कटने से कम्प्रेसर पर जोर पड़ता है. बार-बार ऐसा करने से कम्प्रेसर कमजोर हो सकता है या खराब भी हो सकता है. कम्प्रेसर बदलना महंगा काम है, और इसके खराब होने पर पूरी गर्मी में परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

कूलिंग होगी कम- अगर आप चाहते हैं कि आपका AC लंबे समय तक ठंडी हवा दे, तो उसकी कूलिंग क्षमता बनाए रखना जरूरी है. लेकिन स्विच से AC बंद करने की आदत से कूलिंग सिस्टम जल्दी खराब हो सकता है, जिससे AC की ठंडी हवा कम हो जाएगी.

मोटर और फैन पर असर- AC की मोटर और फैन भी सीधे स्विच से बंद करने की वजह से प्रभावित हो सकते हैं. इससे न सिर्फ उनकी उम्र घटती है, बल्कि लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर यह खराब भी हो सकते हैं.

इलेक्ट्रिकल पार्ट्स का नुकसान-AC के लिए बने सॉकेट और स्विच आम बिजली के स्विच से अलग होते हैं. बार-बार उन्हें ऑन-ऑफ करने से उनके इलेक्ट्रिकल पार्ट्स खराब हो सकते हैं. अगर यह पार्ट्स खराब हो जाएं, तो मरम्मत पर भारी खर्च आ सकता है.

सही तरीका क्या है? हमेशा AC को रिमोट से बंद करें. रिमोट से बंद करने पर AC का सिस्टम धीरे-धीरे पावर ऑफ होता है और सभी पार्ट्स सुरक्षित रहते हैं. यह आदत आपके AC की लाइफ बढ़ाने में मदद करेगी और आपको गर्मी में परेशान नहीं होना पड़ेगा.