Last Updated:
मोबाइल कवर में नोट और कार्ड रखना खतरनाक साबित हो सकता है. ये आदत न सिर्फ फोन को ओवरहीट करती है बल्कि आग लगने और धमाका होने का भी खतरा बढ़ा देती है. जानिए क्यों मोबाइल कवर के अंदर नोट और कार्ड रखना सेफ नहीं होत…और पढ़ें

हम सबकी आदत होती है कि बाहर जाते समय कम से कम सामान लेकर चलें. इसी वजह से कई लोग मोबाइल कवर के पीछे नोट और ATM/क्रेडिट कार्ड रखने लगते हैं. ऐसा करना आसान तो लगता है, लेकिन ये बेहद खतरनाक हो सकता है. अक्सर खबरें आती हैं कि मोबाइल फोन फट गया या उसमें आग लग गई. इसके पीछे कई बार हमारी ये लापरवाही भी जिम्मेदार होती है.
करेंसी नोट्स पूरी तरह सेफ नहीं होते. इन पर कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल होते हैं, जो फोन की गर्मी को बाहर निकलने नहीं देते. ऐसे में फोन के अंदर हीट फंस जाती है और धमाका हो सकता है. यही हाल गलत या नकली मोबाइल कवर का भी होता है, जो गर्मी को बाहर निकलने नहीं देते.
मोबाइल हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा है, लेकिन इसके इस्तेमाल में थोड़ी सी लापरवाही हमें बड़ी मुसीबत में डाल सकती है. इसलिए ध्यान रखें मोबाइल कवर में नोट और कार्ड रखने की गलती कभी न करें.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
.