भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष तृतीया को पड़ने वाला कजरी तीज व्रत मुख्य रूप से उत्तर भारत के राज्यों में मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखकर एकजुट होकर मेहंदी लगाती है, झूला झूलती, कजरी तीज के गीत गाती हैं और शिव-पार्वती की पूजा करती हैं.

कजरी तीज को सुहागिनों को खास पर्व माना जाता है, जो इस साल मंगलवार 12 अगस्त मनाया जाएगा. महिलाएं व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा कर सुखी वैवाहिक जीवन और अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं. साथ ही इस दिन कुछ उपाय भी किए जाते हैं.

मंत्र जाप- कजरी तीज के दिन पूजा के बाद मां पार्वती के मंत्रों का जप करें. इससे प्रेम और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. आप ‘ॐ गौरीशंकराय नम:’, ‘ॐ उमा महेश्वराय नम:’ या ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महागौरी दैव्ये नम:’ मंत्रों का जप कर सकती हैं.

पूजा सामग्री चढ़ाएं- पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए मां पार्वती को सुहाग का सामान जरूर चढ़ाएं. आप लाल चूंड़ी, चुनरी, बिंदी, काजल, आलता, सिंदूर आदि चढ़ा सकती हैं.

वैवाहिक जीवन में किसी तरह की समस्या बनी हुई है तो आप कजरी तीज के दिन हरे रंग के कपड़े पहनकर शिव-गौरी की पूजा करें. विधि-विधान से व्रत-पूजन करें और व्रत कथा सुने. मां पार्वती की कृपा से आपके वैवाहिक जीवन की खुशियां धीरे-धीरे लौट आएंगी.

दान करें- कजरी तीज के दिन गरीब या जरूरतमंदों में दूध, मिश्री, दही आदि का दान करें. इन चीजों के दान से कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होकर शुभ फल देंगे, जिससे वैवाहिक जीवन में प्यार बना रहेगा.
Published at : 10 Aug 2025 06:00 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
.