दवा-दुआ सभी से तेज…डेंगू से तुरंत रिकवरी के लिए करें ये 8 योगासन, चुटकियों में बढ़ाएंगे प्लेटलेट्स

Last Updated:

Yoga for dengue : डेंगू में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता एकदम से गिर जाती है. योग इसे बढ़ाने और कमजोरी दूर करने में मदद कर सकता है. कुछ आसन ब्लड सर्कुलेशन को सुधारते हैं और प्लेटलेट्स की पूर्ति करते हैं.

bhujangaasan

भुजंगासन डेंगू के रोगियों के लिए बहुत लाभकारी है क्योंकि यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है. इस आसन से फेफड़ों की कार्यक्षमता बढ़ती है और खून में ऑक्सीजन की मात्रा सुधरती है. जमीन पर पेट के बल लेटकर दोनों हथेलियों को कंधों के पास रखें और सांस लेते हुए छाती को ऊपर उठाएं. पेट जमीन से जुड़ा रहे और नजरें ऊपर की ओर रखें. इस आसन से थकान और कमजोरी कम होती है. इसे रोजाना 3-5 मिनट तक करना लाभकारी है.

setubandhaasan

सेतुबंधासन शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है. डेंगू के दौरान शरीर में प्लेटलेट्स की कमी और थकान आम समस्या होती है. इस आसन से नसों और रक्त प्रवाह में सुधार आता है. पीठ के बल लेटकर दोनों घुटनों को मोड़ें और हथेलियों को जमीन पर टिकाएं. सांस भरते हुए धीरे-धीरे कमर को ऊपर उठाएं और कुछ सेकंड रोकें. यह आसन मन को भी शांत करता है और नींद की समस्या दूर करता है. इसे रोजाना सुबह और शाम 3-5 मिनट करना लाभकारी है.

balaasan

बालासन शरीर को गहरी विश्रांति देने वाला आसन है. डेंगू के रोगियों के लिए यह आसन तनाव और कमजोरी कम करता है. जमीन पर घुटनों के बल बैठें और धीरे-धीरे आगे झुकते हुए माथे को जमीन से लगाएं. दोनों हाथ आगे की ओर सीधे फैलाएं. इस आसन से रीढ़ की हड्डी को आराम मिलता है और रक्त प्रवाह संतुलित होता है. बालासन पाचन तंत्र को भी सुधारता है और शरीर में हल्कापन लाता है. इसे 2-3 मिनट तक करने से शरीर को गहरी शांति मिलती है और थकान दूर होती है.

uttanapadaasan

उत्तानपादासन डेंगू रोगियों में प्लेटलेट्स और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है. पीठ के बल लेटकर दोनों पैरों को धीरे-धीरे ऊपर उठाएं और 30-40 सेकंड तक रोके रखें. इस आसन से पेट और जांघों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और पाचन क्रिया सुधरती है. नियमित अभ्यास से शरीर की इम्यूनिटी भी मजबूत होती है. यह आसन खून को शरीर के ऊपरी हिस्सों तक पहुंंचाने में मदद करता है जिससे दिमाग और फेफड़ों को बेहतर ऑक्सीजन मिलती है. इसे रोजाना 4-5 बार दोहराना फायदेमंद है.

pranayam

प्राणायाम डेंगू से कमजोर हुए शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है. यह शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाता है और ब्लड सर्कुलेशन को सुधारता है. गहरी सांस लेकर धीरे-धीरे बाहर छोड़ना प्राणायाम का आधार है. नियमित अभ्यास से फेफड़े मजबूत होते हैं और थकान दूर होती है. नाड़ी शोधन और अनुलोम-विलोम प्राणायाम डेंगू के रोगियों के लिए खास तौर पर लाभकारी हैं. ये मानसिक तनाव कम करते हैं और शरीर को भीतर से शांत करते हैं. रोजाना 10-15 मिनट प्राणायाम करने से तेजी से रिकवरी होती है.

shavaasan

शवासन डेंगू रोगियों के लिए सबसे जरूरी आसन है क्योंकि यह शरीर को पूरी तरह आराम देता है. थकान, कमजोरी और मानसिक तनाव दूर करने के लिए यह बेहद असरदार है. पीठ के बल सीधा लेटकर पूरे शरीर को ढीला छोड़ दें. आंखें बंद रखें और गहरी सांस लें. इस दौरान शरीर की हर मांसपेशी को रिलैक्स करने का प्रयास करें. शवासन करने से नींद की गुणवत्ता सुधरती है और इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. इसे रोजाना 10-15 मिनट करना बहुत फायदेमंद है. यह डेंगू से रिकवरी की प्रक्रिया को तेज करता है.

ardhmatsayendrasan

अर्धमत्स्येन्द्रासन डेंगू रोगियों में पाचन तंत्र को मजबूत करता है और शरीर में ऊर्जा बढ़ाता है. जमीन पर बैठकर दाएं पैर को मोड़ें और बाएं पैर के ऊपर से घुटने को पार करें. फिर शरीर को दाईं ओर मोड़ें और कुछ सेकंड इसी स्थिति में रहें. इसके बाद दूसरी ओर भी यही प्रक्रिया दोहराएं. यह आसन रीढ़ की लचीलेपन को बढ़ाता है और खून को शुद्ध करता है. इसे नियमित करने से थकान और कमजोरी कम होती है. रोजाना 2-3 मिनट दोनों ओर करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है.

marjriaasan

मार्जरीआसन रीढ़ की हड्डी और नसों को लचीला बनाता है. यह आसन डेंगू के रोगियों में रक्त संचार को बेहतर बनाता है और शरीर में ऊर्जा भरता है. चारों हाथ-पैरों के बल आकर सांस लेते हुए पीठ को नीचे झुकाएं और सिर ऊपर उठाएं. फिर सांस छोड़ते हुए पीठ को गोल करें और सिर को नीचे करें. इस आसन को 5-6 बार दोहराएं. इससे शरीर की थकान और कमजोरी कम होती है. नियमित अभ्यास से इम्यूनिटी मजबूत होती है और डेंगू से रिकवरी तेज होती है.

homelifestyle

डेंगू से तेज रिकवरी के लिए करें ये 8 योगासन, चुटकियों में बढ़ाएंगे प्लेटलेट्स

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *