Last Updated:
Oppo Enco Buds3 Pro वायरलेस ईयरबड्स 54 घंटे की बैटरी लाइफ, Bluetooth 5.4, IP55 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आते हैं. इनकी कीमत काफी कम रखी गई है.

Oppo Enco Buds3 Pro में Bluetooth 5.4 तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी रेंज करीब 10 मीटर तक है. इसमें लो-लेटेंसी मोड भी है, जो गेमिंग और वीडियो देखने के दौरान ऑडियो-वीडियो सिंक बनाए रखता है.
कितनी है कीमत?
कंपनी ने इन्हें लॉन्च ऑफर के तहत सिर्फ 1,799 रुपये में उपलब्ध कराया है, जबकि इसकी असली कीमत 3,499 रुपये है. कीमत को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि Oppo Enco Buds3 Pro भारत में पहले से मौजूद Realme, OnePlus और Noise जैसे ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दे सकता है.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
.