फेफड़ों के कैंसर से पहले शरीर करता है ये इशारे, न करें नजरअंदाज

फेफड़े का कैंसर दुनिया में सबसे जानलेवा बीमारी में गिना जाता है. यह बीमारी अक्सर तब सामने आती है जब इसका इलाज मुश्किल हो जाता है.  इसे लेकर डॉक्टरों का कहना है कि अगर इसके शुरुआती लक्षण समय रहते पहचान लिए जाए तो इसका इलाज संभव है. एक्सपर्ट इसे लेकर चेतावनी देते हैं कि शरीर कुछ संकेत पहले ही देने लगता है जिन्हें लोग आम समझ कर अनदेखा कर देते हैं. 

खांसी और खून का आना संकेत 
फेफड़ों के कैंसर का एक आम शुरुआती लक्षण लगातार खांसी रहना है.  अगर खांसी लगातार एक से दो हफ्तें से ज्यादा बनी रहे तो इसे हल्के में न लें. वहींं अगर खांसते समय खून आना भी कैंसर की चेतावनी हो सकती हे.

सांस फूलना और सीने में दर्द
रोजाना काम करते हुए अचानक सांस फूलने लगे और गहरी सांस लेने पर सीने में दर्द महसूस होना भी कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. यह फेफड़ों में हवा के प्रभाव में रुकावट की वजह से होता है. 

भूख न लगना और वजन घटना
कई मरीजों में कैंसर बढ़ने के साथ भूख कम हो जाती है और बिना कोशिश किए ही वजन तेजी से घटने लगता है.यह भी बीमारी का एक अहम संकेत है. 

थकान और बार-बार संक्रमण 
कैंसर से होने वाली थकान सामान्य थकान से अलग होती है और आराम करने पर भी दूर नहीं होती है. इसके अलावा बार-बार ब्रोंकाइटिस या निमोनिया जैसी सांस की बीमारियां होना भी खतरे की घंटी हो सकता है. 

चेहरे में और गर्दन में सूजन
कुछ मामलों में मरीज के चेहरे और गर्दन में सूजन आ सकती है. यह नसों पर दबाव बढ़ने से होता है इसके साथ आवाज बैठना या भारी पड़ना भी संभव है. 

किन लोगों को ज्यादा खतरा 
-धूम्रपान करने वाले या सेकंड हैंड स्मोक के संपर्क में रहने वाले लोगों को इससे ज्यादा खतरा रहता है. 

-इसके अलावा जिनके परिवार में पहले से ही किसी को फेंफड़ों का कैंसर हुआ है उन लोगों को भी इस बीमारी के होने का ज्यादा खतरा रहता है.

-40 साल से ज्यादा उम्र के लोग खासकर जो लंबे समय से प्रदूषण में रहते हैं उन्हें भी फेफड़े का कैंसर होने का खतरा ज्यादा रहता है 

समय पर जांच जरूरी 
एक्सपर्ट्स का मानना है की शरीर के इन संकेतों को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है.  शुरुआती जांच और सही इलाज से ही फेफड़ों की कैंसर से बचाव का सबसे आम तरीका है.

ये भी पढ़ें- शरीर के इस हिस्से में दर्द हाई यूरिक एसिड की ओर करता है इशारा, तुरंत जाएं डॉक्टर के पास

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *