सिर्फ फेशवॉश से ही नहीं उतर जाता मेकअप, फॉलो करने पड़ते हैं ये 5 स्टेप्स, नहीं तो स्किन हो जाएगी बर्बाद

आज के समय में मेकअप लगभग हर महिला की डेली रूटीन का हिस्सा बन चुका है, चाहे वह ऑफिस जाना हो, कोई पार्टी या फिर सोशल मीडिया पर अच्छा दिखना हो. लेकिन जितना जरूरी दिनभर मेकअप में अच्छा दिखना है, उससे कहीं ज्यादा जरूरी है उसे सही तरीके से हटाना. अक्सर महिलाएं दिनभर का मेकअप हटाने के लिए सिर्फ फेसवॉश का सहारा लेती हैं, जोकि स्किन के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है. मेकअप के केमिकल और परतें अगर सही तरीके से साफ नहीं होतीं, तो यह पोर्स को बंद कर देती हैं, जिससे पिंपल्स, ब्लैकहेड्स, डलनेस और समय से पहले झुर्रियां आ सकती हैं.

मेकअप रिमूवर या क्लींजिंग ऑयल से करें शुरुआत
मेकअप हटाने की सबसे पहली स्टेप होती है किसी अच्छे मेकअप रिमूवर या क्लींजिंग ऑयल का इस्तेमाल. खासतौर पर वॉटरप्रूफ मेकअप को फेसवॉश से हटाना लगभग नामुमकिन होता है. इसलिए सबसे पहले आंखों, लिप्स और चेहरे के हर हिस्से पर क्लींजिंग ऑयल या माइसेलर वॉटर लगाएं और कॉटन पैड की मदद से धीरे-धीरे पोंछें. इससे मेकअप की ऊपरी परत हट जाती है और स्किन पर घर्षण भी नहीं होता.

स्टेप 2: फेसवॉश से करें डबल क्लेंजिंग
पहली स्टेप में केवल सतही मेकअप हटता है, जबकि स्किन की गहराई में फंसी धूल, पसीना और मेकअप के बचे हुए अंशों को हटाने के लिए फेसवॉश जरूरी है. एक जेंटल, स्किन-टाइप के अनुसार फेसवॉश चुनें और हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरा साफ करें. इससे स्किन फ्रेश महसूस करेगी और डबल क्लींजिंग की वजह से मेकअप का नामोनिशान नहीं रहेगा.

स्टेप 3: टोनर से करें स्किन को बैलेंस- कई लोग मेकअप हटाने के बाद टोनर का इस्तेमाल नहीं करते, जबकि यह एक बहुत ही जरूरी स्टेप है. फेसवॉश के बाद स्किन का pH लेवल बिगड़ जाता है और पोर्स खुले रह जाते हैं. टोनर लगाने से न सिर्फ pH बैलेंस होता है, बल्कि खुले हुए पोर्स भी सिकुड़ते हैं और स्किन की फ्रेशनेस बनी रहती है. गुलाब जल, विच हेज़ल या एलोवेरा आधारित टोनर बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.

स्टेप 4: सीरम या नाइट क्रीम लगाना न भूलें- रात का समय स्किन रिपेयर का होता है और अगर आप मेकअप हटाने के बाद कोई पोषक तत्व नहीं देते, तो स्किन ड्राई और डल हो सकती है. इसके लिए विटामिन C, हायलूरोनिक एसिड या रेटिनॉल बेस्ड सीरम स्किन के टेक्सचर को सुधारने में मदद करते हैं. नाइट क्रीम या स्किन रिपेयर जेल लगाने से स्किन कोमल और चमकदार बनी रहती है.

स्टेप 5: आंखों और होठों का विशेष ध्यान- अक्सर मेकअप हटाते समय हम आंखों और होठों की स्किन को नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि ये सबसे नाजुक हिस्से होते हैं. आई मेकअप के बाद आंखों के आस-पास डार्क सर्कल, ड्राइनेस या सूजन आ सकती है. इसलिए आई क्रीम और लिप बाम जरूर लगाएं ताकि ये हिस्से हाइड्रेटेड और हेल्दी रहें.

न करें ये गलतियां
बहुत से लोग केवल फेसवाइप्स या एक बार फेसवॉश से मेकअप हटाने की गलती करते हैं, जो कि स्किन के लिए नुकसानदायक है. वाइप्स से घर्षण होता है और स्किन इरिटेट हो सकती है, वहीं सिर्फ फेसवॉश से डीप क्लेंज़िंग नहीं हो पाती. इससे स्किन पर गंदगी रह जाती है, जो आगे चलकर त्वचा संबंधी समस्याओं का कारण बन सकती है.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *