Last Updated:
तनाव और अनिद्रा से बचने के लिए आयुष मंत्रालय के अनुसार, रात में सोने से पहले चाय या कॉफी पीने से बचें. योग करें, नियमित सोने का समय तय करें और सोने से पहले तेल मालिश करें. ये उपाय मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य सु…और पढ़ें

गहरी नींद से सोने के चार उपाय
-आप सोने से पहले कभी भी चाय या कॉफी का सेवन न करें. देर रात कैफीन युक्त कॉफी पीने से बचें. चाय से भी परहेज करें. कैफीन युक्त पेय पदार्थ नींद को प्रभावित करते हैं. एक्सपर्ट की मानें तो शाम के बाद कैफीन का सेवन पूरी तरह बंद कर दें. इसकी बजाय हर्बल चाय जैसे कैमोमाइल या अश्वगंधा से बनी चाय पीने से नींद को बढ़ावा मिलता है.
– हर दिन सोने का एक समय तय कर लें और हर हाल में उसी निश्चित समय पर सोएं. नींद का समय निर्धारित करने से अनिद्रा की समस्या को दूर करना एक प्रभावी तरीका है. रोजाना एक ही समय पर सोने और जागने की आदत बनाएं. यह शरीर के बायोलॉजिकल क्लॉक को बैलेंस करता है. नींद के चक्र को नियमित करता है.
-रात में सोने से पहले सिर और पैरों की हल्के हाथों से तेल लगाकर मालिश करें. आयुर्वेद के अनुसार, सोने से पहले सिर और पैरों की तिल, सरसों या नारियल तेल से मालिश करने से तनाव कम होता है. ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. यह न केवल अच्छी नींद लेने में मदद करता है, बल्कि शरीर को रिलैक्स भी करता है.
अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ…और पढ़ें
अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ… और पढ़ें