Last Updated:
सुबह खाली पेट जामुन बीज का पाउडर लेने से डायबिटीज, पाचन, और स्किन समस्याओं में राहत मिलती है. यह ब्लड शुगर कंट्रोल करता है, पाचन तंत्र मजबूत करता है, और इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाता है.
हाइलाइट्स
- जामुन बीज का पाउडर डायबिटीज में लाभकारी है.
- पाचन तंत्र को मजबूत करता है और पेट साफ रखता है.
- स्किन समस्याओं में राहत और इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाता है.
जामुन के बीजों में जम्बोलिन और जम्बोसिन जैसे नेचुरल कंपाउंड पाए जाते हैं जो स्टार्च को धीरे-धीरे ग्लूकोज में बदलने का काम करते हैं इसी वजह से डायबिटीज के मरीजों के लिए ये पाउडर बहुत फायदेमंद है यह अचानक ब्लड शुगर बढ़ने से रोकता है और इंसुलिन की कार्यक्षमता को बेहतर बनाता है यदि आप प्री-डायबिटिक हैं या अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखना चाहते हैं तो हर सुबह खाली पेट जामुन बीज का पाउडर लेना एक नेचुरल उपाय हो सकता है.
जामुन बीज का पाउडर स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा को जवान बनाए रखते हैं, मुंहासों से राहत दिलाते हैं और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने में मदद करते हैं इसके अलावा ये पाउडर इम्यून सिस्टम को भी मज़बूत करता है, जिससे सर्दी-जुकाम या संक्रमण जल्दी नहीं होता इसका एंटीबैक्टीरियल गुण शरीर में बैक्टीरिया की ग्रोथ को रोकता है.
अगर बात करें इसके इस्तेमाल की, तो आप घर पर ही जामुन की गुठलियों को इकट्ठा करके उन्हें धूप में अच्छे से सुखा लें फिर मिक्सी में पीसकर उसका पाउडर बना लें और एक एयरटाइट डिब्बे में रख दें हर सुबह खाली पेट आधा या एक चम्मच पाउडर गुनगुने पानी या छाछ के साथ लें इसे लेने के बाद 30 मिनट तक कुछ न खाएं, ताकि इसका असर अच्छे से हो ये पूरी तरह नेचुरल है और किसी तरह के साइड इफेक्ट नहीं देता, लेकिन फिर भी किसी भी लंबी बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति को डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका सेवन शुरू करना चाहिए.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.