जामुन खाकर भूलकर भी न फेंके बीज, डिब्बे में बनाकर रख लें इसका पाउडर, कई बीमारियों का है इलाज

Last Updated:

सुबह खाली पेट जामुन बीज का पाउडर लेने से डायबिटीज, पाचन, और स्किन समस्याओं में राहत मिलती है. यह ब्लड शुगर कंट्रोल करता है, पाचन तंत्र मजबूत करता है, और इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाता है.

जामुन के बीज के फायदे.

हाइलाइट्स

  • जामुन बीज का पाउडर डायबिटीज में लाभकारी है.
  • पाचन तंत्र को मजबूत करता है और पेट साफ रखता है.
  • स्किन समस्याओं में राहत और इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाता है.
अगर आप सुबह की शुरुआत किसी हेल्दी आदत से करना चाहते हैं, तो जामुन के बीजों का पाउडर एक शानदार विकल्प हो सकता है जामुन के बीज आयुर्वेद में सालों से इस्तेमाल किए जा रहे हैं, खासकर डायबिटीज और पाचन संबंधी समस्याओं के लिए जब इन बीजों को सुखाकर पाउडर बना लिया जाता है और रोज सुबह खाली पेट लिया जाता है, तो इसके फायदे और भी ज्यादा हो जाते हैं यह न सिर्फ आपके शरीर को अंदर से डिटॉक्स करता है, बल्कि ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल में रखने में मदद करता है इसके सेवन से दिनभर शरीर में हल्कापन और एनर्जी बनी रहती है.

जामुन के बीजों में जम्बोलिन और जम्बोसिन जैसे नेचुरल कंपाउंड पाए जाते हैं जो स्टार्च को धीरे-धीरे ग्लूकोज में बदलने का काम करते हैं इसी वजह से डायबिटीज के मरीजों के लिए ये पाउडर बहुत फायदेमंद है यह अचानक ब्लड शुगर बढ़ने से रोकता है और इंसुलिन की कार्यक्षमता को बेहतर बनाता है यदि आप प्री-डायबिटिक हैं या अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखना चाहते हैं तो हर सुबह खाली पेट जामुन बीज का पाउडर लेना एक नेचुरल उपाय हो सकता है.

इसके अलावा जामुन बीज का पाउडर पाचन तंत्र को भी मजबूत करता है इसमें मौजूद फाइबर गैस, अपच, कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करता है इसके नियमित सेवन से पेट साफ रहता है और खाना सही तरीके से पचता है यह पेट को ठंडक देता है और एसिडिटी जैसी समस्या से भी छुटकारा दिलाता है अगर आपका मेटाबॉलिज्म कमजोर है तो ये पाउडर उसे सुधारने में भी मददगार है, जिससे वज़न कम करने में आसानी होती है.

जामुन बीज का पाउडर स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा को जवान बनाए रखते हैं, मुंहासों से राहत दिलाते हैं और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने में मदद करते हैं इसके अलावा ये पाउडर इम्यून सिस्टम को भी मज़बूत करता है, जिससे सर्दी-जुकाम या संक्रमण जल्दी नहीं होता इसका एंटीबैक्टीरियल गुण शरीर में बैक्टीरिया की ग्रोथ को रोकता है.

अगर बात करें इसके इस्तेमाल की, तो आप घर पर ही जामुन की गुठलियों को इकट्ठा करके उन्हें धूप में अच्छे से सुखा लें फिर मिक्सी में पीसकर उसका पाउडर बना लें और एक एयरटाइट डिब्बे में रख दें हर सुबह खाली पेट आधा या एक चम्मच पाउडर गुनगुने पानी या छाछ के साथ लें इसे लेने के बाद 30 मिनट तक कुछ न खाएं, ताकि इसका असर अच्छे से हो ये पूरी तरह नेचुरल है और किसी तरह के साइड इफेक्ट नहीं देता, लेकिन फिर भी किसी भी लंबी बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति को डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका सेवन शुरू करना चाहिए.

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

homelifestyle

जामुन खाकर भूलकर भी न फेंके बीज, डिब्बे में बनाकर रख लें इसका पाउडर

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *