खराब टीशर्ट अब भूलकर भी मत फेंक देना, घर में ही ऐसे बना सकते हैं नेकर

अक्सर हम सबके घरों में एक कोना होता है जहां पुरानी, ढीली, या खराब हो चुकी टी-शर्ट्स का ढेर पड़ा रहता है. ​इनमें कुछ टी-शर्ट्स फटी हुई होती हैं, कुछ पर दाग लग चुके होते हैं, और कुछ बस इतने पुराने हो चुके होते हैं कि अब उन्हें पहनना अच्छा नहीं लगता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये पुरानी टी-शर्ट्स बेकार नहीं, बल्कि बहुत काम की चीज हो सकती हैं. हर किसी को हल्के और कंर्फटेबल कपड़ों की जरूरत होती है. खासकर घर में पहनने के लिए एक नेकर या शॉर्ट्स होना ही चाहिए. ऐसे में अब इसके लिए मार्केट से नया कपड़ा लाने की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि अब आप अपनी पुरानी टी-शर्ट को एकदम शानदार और कंर्फटेबल नेकर में बदल सकते हैं.तो चलिए जानते है कैसे आप घर बैठे खराब टीशर्ट, कुछ सिंपल सामान और थोड़े से समय में अपने लिए या अपने भाई-बहन के लिए कमाल का नेकर बना सकते हैं.

खराब टीशर्ट का घर में ही कैसे बना सकते हैं नेकर?

1. एक अच्छा पैटर्न बनाना – खराब टीशर्ट का घर में निकर बनाने के लिए सबसे पहले, अपने पुराने नेकर को बीच में मोड़ लें ताकि वह एक तरफ से प्लेन दिखे. अब उसे किसी पेपर पर रखें और चारों ओर से उसका साइज मार्कर से ट्रेस करें. नीचे और कमर की तरफ थोड़ा-थोड़ा एक्स्ट्रा जगह जोड़ें. इसे हेम अलाउंस कहते हैं, जहां सिलाई होगी. अब इस पैटर्न को काट लें. इससे आपका खुद का नेकर पैटर्न तैयार हो जाएगा.

2. पुरानी टी-शर्ट को काटना – नेकर पैटर्न तैयार करने के बाद अपनी पुरानी टी-शर्ट को किसी फ्लैट जगह पर बिछाएं. अगर उस पर कोई बड़ा लोगो या प्रिंट है, तो कोशिश करें उसे पीछे की ओर रखें या उससे बचें. अब अपना तैयार किया गया पैटर्न टी-शर्ट के ऊपर रखें और उसे पिन से टिका दें. इस पैटर्न को टी-शर्ट से दो बार काटें यानी आपको 4 पैनल चाहिए होंगे.

3. टुकड़ों को जोड़ना यानी नेकर बनाना शुरू करें – अब 2-2 टुकड़ों को एक साथ रखें और दोनों का सामने वाला हिस्सा, जिसे फैब्रिक का राइट साइड कहते हैं, आमने-सामने होना चाहिए. अब सीधी तरफ से दोनों को जोड़ते हुए सिलाई करें. ऐसा करके आपके पास दो बड़े हिस्से बनेंगे. इन दोनों हिस्सों को अब बीच से मिलाकर कमर की तरफ से सिलाई करें. अब बीच की क्रॉच वाली लाइन को सिल दें.

4. फिनिशिंग, हेमिंग और कमर तैयार करना – नेकर को पहनकर देखें कि कमर से कैसा फिट आ रहा है. अब उसकी कमर और टांगों को मोड़कर अंदर की ओर फोल्ड करें और पिन लगाएं ताकि आप हेम सिल सकें. साथ ही इसे मोड़कर प्रेस करना आसान होगा और सिलाई भी साफ दिखेगी. कमर के लिए आप तीन तरह से काम कर सकते हैं. पहला आप कमर पर ट्यूब जैसी सिलाई करें और दो छोटे छेद बना लें, जहां से डोरी अंदर जाएगी, लास्टिक को खींचते हुए सिलें ताकि बाद में वह कमर को खींचकर फिट कर दें या फिर बस कमर को मोड़कर सीधा सिल दें.

5. सजावट और कस्टमाइजेशन – अब लास्ट में आप चाहें तो नीचे लेस लगा सकते हैं.फैब्रिक पेंट से कोई डिजाइन बना सकते हैं.टाई-डाई लुक के साथ कस्टमाइजेशन कर सकते हैं या फिर नेम टैग या छोटा जेब भी जोड़ सकते हैं. अब आपकी पुरानी टी-शर्ट एक नए निकर के तैयार है. वह भी बिना पैसे खर्च किए.

यह भी पढ़ें: फुटवेयर से लेकर जींस तक, बारिश में ये फैशन टिप्स आएंगे आपके काम

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *