Last Updated:
House Construction Tips: नोएडा के केंद्रीय विद्यालय में प्लास्टर गिरने से छात्र घायल हुआ. प्लास्टर के लिए सही मटेरियल, अनुपात और अनुभवी मिस्त्री जरूरी हैं. तराई भी महत्वपूर्ण है, वरना प्लास्टर जल्दी टूट सकता ह…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सही मटेरियल का इस्तेमाल जरूरी है, घटिया क्वालिटी से प्लास्टर नहीं टिकता.
- सीमेंट और रेत का सही अनुपात दीवारों के लिए 1:6 और छत के लिए 1:4 होना चाहिए.
- अनुभवी और भरोसेमंद मिस्त्री को ही चुनें, सस्ते के चक्कर में न पड़ें.
सही मटेरियल का इस्तेमाल सबसे जरूरी है
राम बाबु ने बताया कि प्लास्टर बेसिक मटेरियल होता है. सीमेंट और रेत अगर इनमें से कोई भी घटिया क्वालिटी का हुआ, तो प्लास्टर टिकेगा ही नहीं. सीमेंट अच्छी कंपनी का और ताजा होना चाहिए. पुराना या नमी खाया सीमेंट खराब होता है. रेत साफ, सूखी और बिना मिट्टी वाली होनी चाहिए. गंदे रेत से सीमेंट अच्छे से नहीं चिपकता और प्लास्टर जल्दी टूट सकता है.
सीमेंट और रेत का सही अनुपात (Ratio)
कई लोग ये बात नज़रअंदाज कर देते हैं, लेकिन सीमेंट और रेत का अनुपात ठीक न हो तो प्लास्टर बहुत कमजोर हो जाता है.आमतौर पर दीवारों के लिए 1:6 और छत के लिए 1:4 का अनुपात ठीक माना जाता है. ठेकेदार से ये जरूर पूछें कि कौन-सा रेशियो इस्तेमाल कर रहे हैं.
कई बार हम सस्ते के चक्कर में ऐसे मिस्त्री लगा लेते हैं, जिनके पास अनुभव नहीं होता. प्लास्टर करना एक टेक्निकल काम है. सतह को बराबर करना, कोनों को मजबूत बनाना, सीलन से बचाना. राम बाबु कहते हैं कि एक अनुभवी मिस्त्री इन सभी बातों का ध्यान रखता है. इसलिए हमेशा अनुभवी कारीगर को ही काम दें, भले थोड़े पैसे ज़्यादा लगें.
तराई है जरूरी
प्लास्टर सूखने के बाद 7 से 10 दिन तक उसे लगतार अच्छे से तराई करना चाहिए, भिगोना चाहिए. इससे प्लास्टर मजबूत होता है और लंबे समय तक टिका रहता है.कई लोग इस स्टेप को छोड़ देते हैं और बाद में प्लास्टर टूटने की शिकायत करते हैं.
मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. साल 2023 में News18 हिंदी से जुड़े. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क में …और पढ़ें
मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. साल 2023 में News18 हिंदी से जुड़े. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क में … और पढ़ें
.