रात को सोने से पहले भूलकर भी न करें ये 6 काम, वरना नींद और जीवन दोनों हो जाएंगे बर्बाद

6 Sleep Mistakes: रात की नींद हमारे शरीर और दिमाग के लिए सबसे जरूरी चीज है. दिनभर की भागदौड़, तनाव और थकान के बाद अच्छी और गहरी नींद हमें अगली सुबह फिर से तरोताजा कर देती है, लेकिन कई बार हम बिना सोचे-समझे ऐसे काम कर जाते हैं, जो नींद के साथ-साथ हमारी सेहत, मन की शांति और किस्मत तक को प्रभावित कर सकते हैं, ये बातें हमें मामूली लगती हैं, लेकिन आयुर्वेद, वास्तु और परंपराओं में इनका गहरा महत्व बताया गया है, अगर इन्हें नजरअंदाज किया जाए, तो इसका असर धीरे-धीरे हमारी दिनचर्या, सोच और स्वास्थ्य पर दिखने लगता है. इसलिए सोने से पहले कुछ आदतों पर खास ध्यान देना जरूरी है, ताकि नींद सुकून भरी हो और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी से.

1. रात में निर्वस्त्र सोना
कई लोग गर्मी या आराम के कारण बिना कपड़ों के सो जाते हैं, लेकिन ऐसा करना सेहत और ऊर्जा दोनों के लिए सही नहीं माना जाता. परंपरागत मान्यताओं के अनुसार, इससे नकारात्मक ऊर्जा शरीर में प्रवेश कर सकती है. साथ ही, शरीर ठंडा हो सकता है, जिससे सर्दी-जुकाम या अन्य बीमारियां हो सकती हैं. बेहतर है कि हल्के और ढीले-ढाले कपड़े पहनकर सोएं.

2. बीम के नीचे या बिल्कुल अंधेरे कमरे में सोना
वास्तु के अनुसार, बीम के नीचे सोना मानसिक दबाव और तनाव को बढ़ा सकता है. यह सिरदर्द और अनिद्रा की वजह भी बन सकता है. वहीं, बिल्कुल अंधेरे कमरे में सोने से भी मन पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. हल्की रोशनी या नाइट लैंप का इस्तेमाल बेहतर विकल्प है.

3. सीने पर हाथ रखकर या पैर पर पैर रखकर सोना
सोते समय सीने पर हाथ रखकर सोना सांस लेने की प्रक्रिया को बाधित कर सकता है और दिल पर दबाव डाल सकता है. वहीं, पैर पर पैर रखकर सोना रक्त प्रवाह में रुकावट पैदा करता है, जिससे पैरों में झनझनाहट और सुन्नपन महसूस हो सकता है. सही मुद्रा में सीधा या करवट लेकर सोना सबसे अच्छा माना जाता है.

5. मस्तक पर टीका लगाकर सोना
धार्मिक मान्यताओं में टीका दिन में पूजा या विशेष अवसरों पर लगाया जाता है. सोते समय मस्तक पर टीका रखना शुभ नहीं माना जाता, क्योंकि इसे दिन की ऊर्जा और आशीर्वाद से जोड़ा जाता है, जिसे रात में आराम के दौरान हटाना उचित माना गया है.

6. गलत दिशा में सिर करके सोना
वास्तु और आयुर्वेद के अनुसार, दक्षिण दिशा में पैर करके सोना सेहत के लिए अच्छा नहीं है, जबकि पश्चिम में सिर करने से चिंता और बेचैनी बढ़ सकती है. पूर्व दिशा में सिर करके सोना विद्या और ज्ञान प्राप्ति के लिए अच्छा है, वहीं दक्षिण दिशा में सिर करने से लंबी आयु मानी जाती है.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *