बेकार समझकर फेंक न दें अंडे के छिलके, बड़े काम की है ये चीज, ऐसे करें इस्तेमाल, फायदे जान हो जाएंगे हैरान

Last Updated:

Egg shells Uses: अंडे के छिलके में बोरोन, मैग्नीशियम, कॉपर, आयरन, सल्फर, जिंक और कैल्शियम कार्बोनेट होते हैं. ये स्किन केयर, बालों की चमक, दांतों की सफेदी और घरेलू सफाई में उपयोगी हैं.

सौरभ वर्मा/रायबरेली : अक्सर लोग अंडे खाने के बाद छिलके फेंक देते हैं. परंतु यह छिलके हमारे लिए बड़े ही उपयोगी होते हैं. क्योंकि इसमें कई ऐसे तत्व व गुण पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर के साथ ही कई घरेलू कामों को आसान बना सकते हैं. तो आईए जानते हैं अंडे के छिलके की उपयोगिता क्या है? रायबरेली जनपद के कस्बा शिवगढ़ स्थित एसबीवीपी इंटर कॉलेज के गृह विज्ञान के प्रवक्ता अरुण कुमार सिंह (एमए बीएड) लोकल 18 से बात करते हुए बताते हैं कि अंडे के छिलके हमारे शरीर के साथ ही हमारे घरेलू काम के लिए बड़े ही उपयोगी होते हैं. इन्हें खुरदरा पीसकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही इन्हें बिना तोड़े आर्ट और क्राफ्ट बनाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वह बताते हैं कि अंडे के छिलके में बोरोन, मैग्नीशियम, कॉपर, आयरन ,सल्फर और जिंक के साथ ही कैल्शियम कार्बोनेट भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होने के साथ ही हमारे घरेलू कार्य (किचन के काम, गमले में पौधे की खाद के काम) में उपयोग में लाया जा सकता है. क्योंकि यह क्लीनिंग एजेंट के साथ ही ऑर्गेनिक पाउडर के रूप में भी उपयोग में लाया जा सकता है.

हमारे शरीर के लिए इस तरह है उपयोगी

वह बताते हैं कि अंडे के छिलके को स्किन केयर में भी शामिल कर सकते हैं. अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां हैं तो आप अंडे के छिलके को अच्छी तरह धोकर सुखा लें.इसके बाद पाउडर बनाकर शहद, व दही में मिलाकर चेहरे पर स्क्रब करें. जिससे आपका चेहरा चमकने लगेगा. वहीं बालों के लिए अंडे के छिलके का पाउडर दही में मिलाकर 20 मिनट तक बालों पर लगा लें. उसके बाद बालों को धो दें. ऐसा करने से आपके बालों की चमक बढ़ जाएगी. साथ ही पीले दांतों को सफेद बनाने के लिए एक चम्मच अंडे के छिलके के पाउडर में एक चुटकी बेकिंग सोडा डालें और नारियल तेल मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट का इस्तेमाल कर आप पीले दांतों से छुटकारा पा सकते हैं. वही अंडे के छिलके का पाउडर बनाकर नेल पॉलिश में मिलाकर लगाने से आपके नाखून मजबूत होंगे . अंडे के पाउडर को बर्फ में जमा लें, इसके बाद उंगलियों पर स्क्रब करें, जिससे आपकी उंगलियां खूबसूरत और मुलायम होगी.

घरेलू काम में इस तरह करें उपयोग

अरुण कुमार सिंह के मुताबिक आप अंडे के छिलके को घरेलू कामों में जो बर्तन ज्यादा जल गया हो उसकी सफाई के लिए अंडे के छिलके का पाउडर उसे पर ब्रश से स्क्रब करें. बर्तन चमकने लगेगा. साथ ही सिंक में जमी गंदगी को साफ करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप सिंक में अंडे के छिलके को फोड़ दें. या फिर उसके पाउडर को डालकर ऊपर से पानी डाल दें. सिंक में जमी गंदगी साफ हो जाएगी. एवं घर के गमले में इस खाद के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके छिलके को पीसकर पाउडर बनाकर गमले में डाल दें.जिससे मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ेगी और स्लग्स और स्नेल्स भी दूर हो जाएंगे.

Lalit Bhatt

मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे…और पढ़ें

मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे… और पढ़ें

homelifestyle

बेकार समझकर फेंक न दें अंडे के छिलके, बड़े काम की है ये चीज, ऐसे करें इस्तेमाल

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *