How To Get Rid Of Dark Lips Naturally: गुलाबी, मुलायम और हेल्दी लिप्स किसे पसंद नहीं होते? लेकिन आज की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल, हानिकारक कॉस्मेटिक्स, ज्यादा कैफीन का सेवन या धूप के सीधे संपर्क में आने से होठों का रंग धीरे-धीरे काला पड़ने लगता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके होंठ नेचुरली पिंक और सॉफ्ट दिखें तो आपको किसी महंगे प्रोडक्ट की नहीं, बल्कि एक आसान और असरदार DIY होम रेमेडी की जरूरत है.यहां हम आपको एक ऐसी घरेलू रेमेडी बता रहे हैं, जिससे आप सिर्फ 3 दिनों में अपने होठों का कालापन कम कर सकते हैं और उन्हें फिर से कोमल और आकर्षक बना सकते हैं.
होठों के कालेपन को दूर करने का तरीका(How to Remove blackness of lips)-
सबसे पहले करें होठों का स्क्रब-
होठों को साफ और मुलायम बनाने के लिए सबसे पहला स्टेप है – स्क्रबिंग. एक छोटी कटोरी में 1 चम्मच कैस्टर शुगर लें और उसमें थोड़ा नारियल तेल या बादाम तेल मिलाएं. इस मिश्रण को थोड़ा गुनगुना करें और फिर हल्के हाथों से 5 मिनट तक होंठों पर स्क्रब करें. यह प्रक्रिया डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करती है और लिप्स को रिन्यू करती है. स्क्रब के बाद ठंडे पानी से होठों को धो लें और साफ सूती कपड़े से पोछ लें.
अब करें गुलाब और एलोवेरा से मसाज-
गुलाब की पंखुड़ियों में मौजूद नैचुरल कलर और विटामिन C होठों की रंगत को निखारने में बहुत मददगार होते हैं. इसके लिए 4-5 गुलाब की पंखुड़ियां लें और उन्हें थोड़ा नींबू रस मिलाकर मसल लें. अब इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें. अब इस पेस्ट से होठों पर 2 से 4 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें. यह प्रक्रिया होठों को नरिश करने के साथ-साथ उनकी रंगत को भी सुधारती है.
गुलाब की पंखुड़ियों में मौजूद नैचुरल कलर और विटामिन C होठों की रंगत को निखारने में बहुत मददगार होते हैं. इसके लिए 4-5 गुलाब की पंखुड़ियां लें और उन्हें थोड़ा नींबू रस मिलाकर मसल लें. अब इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें. अब इस पेस्ट से होठों पर 2 से 4 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें. यह प्रक्रिया होठों को नरिश करने के साथ-साथ उनकी रंगत को भी सुधारती है.
लगाएं टाइटनिंग और ब्राइटनिंग पैक-
अब बारी है एक असरदार लिप पैक की. इस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच शहद में एक चुटकी हल्दी पाउडर और कुछ बूंदें नारियल तेल की मिलाएं. यह पैक हल्दी के एंटी-पिगमेंटेशन गुणों, शहद की मॉइस्चराइजिंग पावर और कोकोनट ऑयल के हीलिंग इफेक्ट के साथ लिप्स को हेल्दी और गुलाबी बनाता है. इसे होठों पर लगाकर 5 से 8 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. रोज़ाना इस पैक को लगाने से 3 दिन में ही लिप्स पिंक और सॉफ्ट दिखने लगेंगे.
अब बारी है एक असरदार लिप पैक की. इस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच शहद में एक चुटकी हल्दी पाउडर और कुछ बूंदें नारियल तेल की मिलाएं. यह पैक हल्दी के एंटी-पिगमेंटेशन गुणों, शहद की मॉइस्चराइजिंग पावर और कोकोनट ऑयल के हीलिंग इफेक्ट के साथ लिप्स को हेल्दी और गुलाबी बनाता है. इसे होठों पर लगाकर 5 से 8 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. रोज़ाना इस पैक को लगाने से 3 दिन में ही लिप्स पिंक और सॉफ्ट दिखने लगेंगे.
ध्यान रखें ये जरूरी बातें-
-स्क्रब हफ्ते में सिर्फ 2 बार करें, रोज़ाना नहीं.
-रात को सोने से पहले होठों पर नारियल तेल या घी जरूर लगाएं.
-बहुत ज्यादा चाय-कॉफी से बचें, इससे लिप्स और काले हो सकते हैं.
-धूप में निकलते समय लिप बाम जरूर लगाएं जिसमें SPF हो.
यह DIY रेमेडी नेचुरल है, इनके इस्तेमाल से साइड इफेक्ट नहीं होता और आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ती. अगर आप 3 दिन तक इस रूटीन को फॉलो करते हैं, तो आपको फर्क साफ नजर आएगा- लिप्स होंगे सॉफ्ट, चमकदार और गुलाबी.
तो देर किस बात की? आज से ही शुरू करें यह घरेलू इलाज और पाएं नेचुरली खूबसूरत लिप्स, वो भी चुटकियों में!
.