दिव्यांग कलाकार ने लोन लेकर शुरू किया था बिजनेस, आज 15 से अधिक लोगों को दे रहे रोजगार!

Last Updated:

Ajay Kumar Success Story: खुद की शरीर की खामी को नजरअंदाज करते हुए अजय कुमार ने एक नया बिजनेस शुरू किया जिससे अब वो 15 से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रहे हैं.

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. जब दिव्यांग और निशक्त शब्द सुनने में आता है तो हर कोई उसकी मदद करने के लिए खड़ा हो जाता है. लेकिन मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक दिव्यांग की कहानी ऐसी है कि उसे लोग ताने देते थे. उस दिव्यांग ने इन तानों को अपने दिल और दिमाग में बैठा कर रखा और कभी हिम्मत नहीं हारी. लगातार संघर्ष करता गया, सरकार की योजना के तहत लोन लिया और भगवान गणेश की प्रतिमाएं बनाना शुरू की. उनकी कलाकारी लोगों को बहुत पसंद आई और अब वह जिले का एक बड़ा कलाकार बन गए हैं. उनकी कलाकारी के दीवाने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में भी हैं. लोग भगवान श्री गणेश की प्रतिमा बनवाने के लिए उनके पास आते हैं.

दिव्यांग कलाकार ने दी जानकारी 
कहते हैं न जब जज्बा और जुनून होता है तो हर मुसीबत को पार किया जा सकता है. इस बात को मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के राजपुरा क्षेत्र में रहने वाले दिव्यांग अजय कुमार अहीरे ने भी साबित कर दिखाया है. अजय कुमार अहीरे दिव्यांग हैं और कई लोग उन्हें ताने देते थे, लेकिन उन्होंने इन बातों को अपने दिल और दिमाग में रखा और प्रतिमाएं बनाना सीखा. लोन लेकर यह व्यवसाय शुरू किया. आज उनकी कलाकारी की मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में भी डिमांड है. लोग ऑर्डर देकर भगवान गणेश की प्रतिमाएं बनवाते हैं. अजय कुमार बताते हैं कि उन्होंने 15 लाख रुपए का प्रधानमंत्री उद्योग योजना के तहत लोन लिया था और भगवान गणेश जी की प्रतिमा बनाने का व्यवसाय शुरू किया. आज वह 15 से अधिक लोगों को रोजगार दे रहे हैं और हर साल अच्छी कमाई भी कर लेते हैं. उनके यहां पर पांच दिव्यांग कलाकार हैं जो भगवान गणेश की प्रतिमा बनाने का काम करते हैं.

फोटो दिखाने पर बना देते हैं प्रतिमा 
कलाकार अजय कुमार अहीरे बताते हैं कि यदि कोई भी व्यक्ति मेरे सामने फोटो लेकर आता है और वह प्रतिमा बनाने का बोलता है तो मैं 15 से 20 दिन में प्रतिमा बनाकर तैयार कर देता हूं. 10 से 15 फीट की बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं भी बनाता हूं. जिले के साथ महाराष्ट्र के लोग भी मेरे यहां पर ऑर्डर देकर प्रतिमाएं बनवाते हैं.

homebusiness

दिव्यांग ने लोन लेकर शुरू किया था बिजनेस, आज 15 से अधिक लोगों को दे रहे रोजगार

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *