Last Updated:
Ajay Kumar Success Story: खुद की शरीर की खामी को नजरअंदाज करते हुए अजय कुमार ने एक नया बिजनेस शुरू किया जिससे अब वो 15 से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रहे हैं.
दिव्यांग कलाकार ने दी जानकारी
कहते हैं न जब जज्बा और जुनून होता है तो हर मुसीबत को पार किया जा सकता है. इस बात को मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के राजपुरा क्षेत्र में रहने वाले दिव्यांग अजय कुमार अहीरे ने भी साबित कर दिखाया है. अजय कुमार अहीरे दिव्यांग हैं और कई लोग उन्हें ताने देते थे, लेकिन उन्होंने इन बातों को अपने दिल और दिमाग में रखा और प्रतिमाएं बनाना सीखा. लोन लेकर यह व्यवसाय शुरू किया. आज उनकी कलाकारी की मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में भी डिमांड है. लोग ऑर्डर देकर भगवान गणेश की प्रतिमाएं बनवाते हैं. अजय कुमार बताते हैं कि उन्होंने 15 लाख रुपए का प्रधानमंत्री उद्योग योजना के तहत लोन लिया था और भगवान गणेश जी की प्रतिमा बनाने का व्यवसाय शुरू किया. आज वह 15 से अधिक लोगों को रोजगार दे रहे हैं और हर साल अच्छी कमाई भी कर लेते हैं. उनके यहां पर पांच दिव्यांग कलाकार हैं जो भगवान गणेश की प्रतिमा बनाने का काम करते हैं.
फोटो दिखाने पर बना देते हैं प्रतिमा
कलाकार अजय कुमार अहीरे बताते हैं कि यदि कोई भी व्यक्ति मेरे सामने फोटो लेकर आता है और वह प्रतिमा बनाने का बोलता है तो मैं 15 से 20 दिन में प्रतिमा बनाकर तैयार कर देता हूं. 10 से 15 फीट की बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं भी बनाता हूं. जिले के साथ महाराष्ट्र के लोग भी मेरे यहां पर ऑर्डर देकर प्रतिमाएं बनवाते हैं.
.