Dividend Alert: अक्जो नोबल इंडिया लिमिटेड (Akzo Nobel India Ltd) ने हाल ही में कारोबारी साल 2025-26 की जून तिमाही के अपने नतीजे का ऐलान किया. इस दौरान कंपनी ने बोर्ड ने हर शेयर पर 156 रुपये के स्पेशल डिविडेंड को मंजूरी दे दी. यानी कि निवेशकों को हर शेयर पर 156 रुपये मिलेंगे.
एक्स डिविडेंड पर ट्रेड करने जा रहे शेयर
अगले हफ्ते कंपनी के शेयर एक्स डिविडेंड पर ट्रेड करने जा रहा है. इसका मतलब उस तारीख पर या उसके बाद शेयर पर दांव लगाने वाले निवेशकों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिल पाता है. निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 11 अगस्त, 2025 तय की गई है. यानी कि इस दिन तक कंपनी के रिकॉर्ड बुक में निवेशकों का नाम रहेगा केवल उन्हें ही डिविडेंड का फायदा मिलेगा.
पिछले महीने भी दिया गया था डिविडेंड
इससे पहले जुलाई के महीने में पेंट इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड की घोषणा की थी. कंपनी ने उस दौरान हर शेयर पर 30 रुपये फाइनल डिविडेंड देने की बात कही थी. इसके लिए 25 जुलाई, 2025 रिकॉर्ड डेट तय की गई थी. जुलाई से पहले कंपनी ने नवंबर 2024 में 70 रुपये फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी. साल 2024 में कंपनी ने अपने निवेशकों को 3 बार डिविडेंड दिया था. इस तरह से कंपनी के शेयर पर निवेश करने वाले निवेशकों को तीन बार मिलाकर प्रति शेयर 125 रुपये डिविडेंड का लाभ मिला था.
कंपनी के शेयर का प्रदर्शन
पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को अक्जो नोबल इंडिया लिमिटेड के शेयर 0.57 परसेंट की बढ़त के साथ 3646.75 के लेवल पर बंद हुआ. 16,607. 41 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर में साल 2025 में अब तक 11 परसेंट की गिरावट आ चुकी है. कंपनी के 52-हफ्ते का हाई लेवल 4649 रुपये और लो लेवल 3045.3045.95 रुपये है.
कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे
कारोबारी साल 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 26 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. यह पिछले साल की समान तिमाही के 114.6 करोड़ रुपये से घटकर 91 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी का रेवेन्यू भी 4 परसेंट कम होकर 995 करोड़ रहा, जो एक साल पहले 1,036.3 करोड़ था. कंपनी का EBITDA 20.4 परसेंट कम होकर 134.4 करोड़ रहा और इसका मार्जिन 16.3 परसेंट घटकर 13.5 परसेंट रह गया.
ये भी पढ़ें:
.