इन 5 फलों से दूर रहें
1. आम-पोषण विशेषज्ञ डॉ. यशवंत कुमार बताते हैं कि जो भी फल ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ाते हैं, उनके सेवन से डायबिटीज़ वाले लोगों को बचना चाहिए. इनमें पहला नाम आता है आम का. आम बहुत मीठा फल होता है और इसमें प्राकृतिक शुगर यानी ग्लूकोज़ और फ्रुक्टोज़ की मात्रा अधिक होती है. एक मध्यम आकार के आम में लगभग 40 से 45 ग्राम शुगर होती है. आम का ग्लाइसेमिक इंडेक्स लगभग 51 से 60 के बीच होता है. यानी इसे खाने के बाद ब्लड शुगर लेवल तेज़ी से बढ़ सकता है. साथ ही, इसमें पर्याप्त फाइबर नहीं होता जो शुगर के असर को धीमा कर सके. इसलिए आम डायबिटीज़ के मरीजों के लिए सही विकल्प नहीं है. लेकिन अच्छा विकल्प है बेरीज़ जैसे स्ट्रॉबेरी या ब्लूबेरी. इनमें शुगर बहुत कम और फाइबर अधिक होता है, जिससे ब्लड शुगर तेज़ी से नहीं बढ़ता.
3. चीकू-तीसरा है चीकू यानी सपोटा. यह फल मीठा तो बहुत होता है लेकिन डायबिटीज़ वालों के लिए हानिकारक है. 100 ग्राम चीकू में लगभग 20 ग्राम शुगर होती है और इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी ऊंचा यानी 65 से 70 के बीच होता है. मतलब यह कि इसे खाने के बाद ब्लड शुगर अचानक तेज़ी से ऊपर जाता है. इसमें फाइबर कम होता है, जिससे ग्लूकोज़ के असर को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में सेब एक अच्छा विकल्प है क्योंकि इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम है और छिलके सहित खाने पर उसमें मौजूद फाइबर ब्लड शुगर को संतुलित रखता है.
4. अंगूर-अंगूर बहुत स्वादिष्ट जरूर है लेकिन डायबिटीज़ के मरीजों के लिए सही नहीं. 100 ग्राम अंगूर में लगभग 16 से 18 ग्राम शुगर होती है और इनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स 50 से 59 तक होता है. अंगूर का छिलका पतला होता है और इसमें फाइबर भी बहुत कम होता है, इसलिए ब्लड शुगर तेजी से बढ़ता है. इसका बेहतरीन विकल्प है अनार. इसमें शुगर कम होती है, यह लो जीआई फल है और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है. अनार इंसुलिन संवेदनशीलता बढ़ाने और सूजन कम करने में मदद करता है.
इस तरह यह साफ़ है कि डायबिटीज़ मरीजों को सभी फलों से परहेज़ करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन किन फलों को खाना है और किनसे बचना है यह ज़रूरी है जानना. अगर वे लो जीआई फल जैसे स्ट्रॉबेरी, अमरूद, सेब, अनार और पपीता अपनी डाइट में शामिल करें और हाई शुगर फल जैसे आम, पका केला, चीकू, अंगूर और अनानास से दूरी बनाएं तो उनकी सेहत बनी रह सकती है और ब्लड शुगर लेवल भी नियंत्रित रहेगा. आखिरकार डायबिटीज़ मरीजों के लिए सही खानपान ही दवाई का सबसे अहम हिस्सा है.