Aditya Vision Shares: शेयर बाजार में अगर अपने निवेश पर मुनाफा कमाना है, तो इसके लिए समझदारी के साथ सब्र रखने की भी जरूरत पड़ती है. हालांकि, आज हम आपको जिस कंपनी के बारे में इसने बेहद कम समय में ही अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
यहां पटना की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल कंपनी आदित्य विजन की बात की जा रही है, जिसने महज पांच सालों में 20,483 परसेंट का तगड़ा रिटर्न देकर 1 लाख रुपये के मामूली निवेश को 2 करोड़ रुपये में बदल लिया है. यानी कि अगर किसी ने पांच साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते, तो उसका निवेश आज 2 करोड़ रुपये के बराबर होता.
गिरते हुए बाजार में कमाया मुनाफा
2025 में मुनाफावसूली और उपभोक्ता मांग में कमी को देखते हुए साल की शुरुआत से लेकर अब तक आदित्य विजन के शेयरों में 18 परसेंट तक की गिरावट आ चुकी है. हालांकि, पहली तिमाही के इसके नतीजे ने कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडस्ट्री आई गिरावट को झुठला दिया.
पहली तिमाही में आदित्य विजन के रेवेन्यू में 6 परसेंट का उछाल आया, जो बाजार की उम्मीदों से करीब 2 परसेंट है. हालांकि, कमजोर मांग और बेमौसम बारिश के चलते कंपनी की सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ -4 परसेंट रही. उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन जैसे प्रोडक्ट्स बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में इन दिनों तेजी देखी जा रही है.
ब्रोकरेज को है कंपनी के शेयर पर भरोसा
एमके ग्लोबल के देवांशु बंसल ने कंपनी के शेयर को ‘BUY’ रेटिंग देते हुए इसके टारगेट प्राइस को 22 परसेंट बढ़ाकर 550 रुपये कर दिया. ICICI सिक्योरिटीज ने भी इसके लॉन्ग टर्म ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए 450 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ कंपनी के शेयर को ‘BUY’ रेटिंग दी है. इसी के साथ आदित्य विजन (AVL) के शेयर सोमवार को 8 परसेंट से ज्यादा बढ़कर 424 रुपये पर पहुंच गए.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
किसी के डूबे 1.5 लाख करोड़, तो किसी को हुआ 35000 करोड़ का नुकसान; ट्रंप के टैरिफ से मची हाहाकार
.