Last Updated:
Kitchen Tips: घर पर धनिया पत्ती ऐसे करें स्टोर, बिना फ्रिज 10 दिनों तक बनी रहेगी फ्रेश, जानें 3 उपाय धनिया पत्ती स्टोर करने के तरीके, Fresh coriander, ताज़ा धनिया, Coriander preservation, धनिया पत्ती को ताज़ा र…और पढ़ें

10 दिनों तक रहेगी फ्रेश
अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो पूर्णिया के अनुभवी सब्जी विक्रेता सुनील कुमार द्वारा बताए गए कुछ आसान तरीकों से आप धनिया पत्ती को 8 से 10 दिनों तक ताज़ा रख सकते हैं.
धोने से बचें: सबसे बड़ी गलती लोग यह करते हैं कि धनिया पत्ती को स्टोर करने से पहले धो देते हैं. इससे नमी के कारण वह जल्दी खराब हो जाती है. धोने के बजाय, आप उसकी डंडियों से पीली और खराब पत्तियों को निकाल दें. इसके बाद, इसे किसी सूखे कपड़े या पेपर पर फैलाकर इसकी नमी को पूरी तरह सुखा लें.
पानी में स्टोर करें: यह एक बहुत ही कारगर तरीका है. एक गिलास में थोड़ा पानी लें और धनिया की डंडियों को उस पानी में डाल दें. ध्यान रखें कि सिर्फ डंडियां ही पानी में हों, पत्तियां नहीं. फिर, उस गिलास को एक प्लास्टिक बैग से ढककर फ्रिज में रख दें. इस तरह, धनिया पत्ती कई दिनों तक ताज़ा बनी रहेगी.
इन आसान ट्रिक्स को अपनाकर आप रोज़-रोज़ धनिया खरीदने की परेशानी से बच सकते हैं और अपनी सब्जियों का स्वाद बढ़ा सकते हैं.
.