देव दीपावली…शिव तांडव की धुन पर होगी आतिशबाजी: 5 थीम पर 25 मिनट में दिखेगा काशी का इतिहास, देखें VIDEO – Varanasi News

काशी में देव दीपावली पर इस बार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी पहुंचेंगे। वह शाम 4 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से पुलिस लाइन और फिर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इसके बाद शाम को क्रूज से वह देव दीपावली

.

हर-हर शंभू, शिव तांडव और हे शिवा शिवा… पर थिरकेंगी रोशनी की लहरें

देव दीपावली पर इस बार काशी में फिर से दिव्यता, भव्यता और आधुनिकता का अद्भुत उदाहरण दिखाई देगा। घाटों पर लाखों दीपों की रोशनी, लेजर शो और कोरियोग्राफ ग्रीन क्रैकर्स शो पर्यटकों और श्रद्धालुओं को मुग्ध करेंगे। शिव भजनों की धुन पर करीब 10 मिनट तक चलने वाला ग्रीन एरियल फायर क्रैकर शो रात 8 बजे शुरू होगा।

हर-हर शंभू, शिव तांडव और हे शिवा शिवा… जैसे भजनों की ताल पर डमरुओं की थाप और सतरंगी रोशनी के संगम से घाटों का वातावरण भक्तिमय हो उठेगा। गंगा पार रेती का क्षेत्र कोरियोग्राफ और सिंक्रोनाइज ग्रीन क्रैकर्स शो की रंगीन रोशनी से नहाया हुआ नजर आएगा। यह शो श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार के सामने होगा, जो आधुनिक तकनीक फायर वन फायरिंग सिस्टम के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।

देखिए काशी के लेजर शो टेस्टिंग का वीडियो….

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *