ट्रंप की धमकी के बावजूद उठा रुपया, अमेरिकी डॉलर को दिखाई औकात, जानें आज कितना हुआ मजबूत

Rupee vs Dollar: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से टैरिफ को लेकर भारत को ताज़ा धमकी देने के बावजूद, रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 15 पैसे की बढ़त के साथ 87.73 प्रति डॉलर पर पहुंच गया.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 87.72 पर खुला. इसके बाद थोड़ी गिरावट के साथ यह 87.73 प्रति डॉलर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से 15 पैसे की बढ़त दर्शाता है. एक दिन पहले भारतीय रुपया अपने सर्वकालिक निम्न स्तर पर पहुंच गया था और 22 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.88 पर बंद हुआ था.

15 पैसे मजबूत हुआ रुपया

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.71 पर आ गया. इस बीच, आरबीआई की एमपीसी (मौद्रिक नीति समिति) की तीन दिवसीय बैठक के बाद गवर्नर संजय मल्होत्रा ने ऐलान किया कि रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा. यानी इस साल तीन बार लगातार रेपो रेट में कटौती के बाद, इस बार इसे अपरिवर्तित रखा गया है.

इसके साथ ही, आरबीआई ने वित्त वर्ष 2025 के लिए आर्थिक विकास दर (ग्रोथ रेट) 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है. आरबीआई की तरफ से रेपो रेट को लेकर यह फैसला समय पर किया गया है जब ट्रंप की तरफ से टैरिफ की धमकी दी जा रही है. घरेलू शेयर बाजार की बात करें तो बीएसई पर 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 113.41 अंकों की बढ़त के साथ 80,823.66 अंक पर पहुंच गया. वहीं, एनएसई का निफ्टी 50 भी 19.20 अंक चढ़कर 24,668.75 अंक पर आ गया.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.06 डॉलर प्रति बैरल रही. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने 22.48 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

ये भी पढ़ें: RBI MPC Meeting: टैरिफ टेंशन के बीच ब्याज दरों में नहीं बदलाव, आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा का ऐलान

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *