कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद टाटा-मोटर्स का शेयर 3% चढ़ा: Q1 में मुनाफा 30% घटकर ₹3,924 करोड़ रहा, शेयर एक साल में 40% गिरा

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पहली तिमाही के कमजोर नतीजों के बावजूद टाटा मोटर्स के शेयर में आज (सोमवार, 11 अगस्त) 3% से ज्यादा की तेजी रही। कारोबार खत्म होने पर कंपनी का शेयर 3.20% की तेजी के साथ 654 रुपए पर बदं हुआ।

बीते 1 महीने में कंपनी का शेयर 4% और छह महीने में 3.5% गिरा है। वहीं एक साल में कंपनी का शेयर करीब 40% गिरा है। कंपनी का मार्केट कैप 2.41 लाख करोड़ रुपए है।

कंपनी के शेयर में क्यों आई तेजी

कमजोर नतीजों के बावजूद कई मोर्चों पर कंपनी के लिए उम्मीद की किरण नजर आ रही है। इसके चलते स्टॉक में रिकवरी आई है। पहली तिमाही में JLR का EBIT मार्जिन 485 बेसिस प्वाइंट घटा है। लेकिन तिमाही आधार पर ये अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा है।

कमजोर पहली तिमाही के बाद भी JLR का वित्त वर्ष 2026 का EBIT मार्जिन गाइडेंस 5-7% पर बरकरार है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि टैरिफ की अनिश्चितता कम होने से सुधार होने की उम्मीद है। वहीं तिमाही आधार पर CV मार्केट शेयर में 50 बेसिस प्वाइंट सुधार होने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2026 में EV ग्रोथ 13% से बढ़कर 17% रह सकती है।

स्टॉक में आगे क्या होनी चाहिए स्ट्रेटेजी?

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के मुताबिक, टाटा मोटर्स के शेयरों में निकट भविष्य में कमजोरी रहने की संभावना है, जिसके कारण ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक के लिए अपने टारगेट प्राइस को घटाकर 550 रुपए प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने बढ़ती प्रतिस्पर्धा, चीन में टैक्स, वारंटी लागत और जेएलआर के पुराने मॉडलों की वजह से दबाव की संभावना जताई है।

साथ ही भारत के पैसेंजर वाहन सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी घटने और मार्जिन पर दबाव की भी बात कही है। ब्रोकरेज ने कमर्शियल वाहनों की कमजोर मांग और इवेको के अधिग्रहण को लेकर बनी चिंताओं का भी जिक्र किया है। इसके चलते वित्त वर्ष 2026-28 के ईपीएस अनुमानों में 8-15% की कटौती की है।

मोतीलाल ने स्टॉक पर ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी

मोतीलाल ओसवाल ने जेएलआर के लिए कई चुनौतियों की बात कही। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपनी ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दोहराई है और 631 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया। दूसरी ओर, घरेलू ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने टाटा मोटर्स पर पॉजिटिव राय दी है और 750 रुपए के टारगेट के साथ इसे ‘BUY’ रेटिंग दी है।

मुनाफा 30% घटकर ₹3,924 करोड़ रहा

ऑटोमोबाईल कंपनी टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 3,924 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह 30% कम रहा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5,643 करोड़ रुपए था।

अप्रैल-जून तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 1.04 लाख करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में टाटा मोटर्स ने 1.07 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। सालाना आधार पर यह 2.51% घटा है।

टाटा मोटर्स की टोटल इनकम 2.47% घटी

पहली तिमाही में टाटा मोटर्स की टोटल इनकम सालाना आधार पर 2.47% घटकर 1.06 लाख करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 1.09 लाख करोड़ रुपए रही थी।

खबरें और भी हैं…

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *