घाना में हेलीकॉप्टर क्रैश में रक्षा मंत्री की मौत, अवैध गोल्ड खनन पर रोक लगाने वाले पर्यावरण मिनिस्टर भी मारे गए

Last Updated:

Ghana Helicopter Crash: घाना में सैन्य हेलिकॉप्टर हादसे में रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमाने बोआमा और पर्यावरण मंत्री इब्राहीम मुरताला मुहम्मद समेत आठ लोगों की मौत हो गई. हेलिकॉप्टर अक्रा से ओबुआसी जा रहा था.

घाना में हेलीकॉप्टर क्रैश, रक्षा मंत्री की मौत, पर्यावरण मिनिस्टर भी मारे गए
घाना से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. बुधवार सुबह एक सैन्य हेलिकॉप्टर हादसे में घाना के रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमाने बोआमा और पर्यावरण मंत्री इब्राहीम मुरताला मुहम्मद समेत आठ लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब हेलिकॉप्टर राजधानी अक्रा से उड़ान भरकर ओबुआसी शहर की ओर जा रहा था. रास्ते में अचानक रडार से संपर्क टूट गया और कुछ ही देर बाद एक घने जंगल में जलते मलबे की तस्वीरें सामने आईं, जिनकी पुष्टि बाद में सरकार ने की.

राष्ट्रपति जॉन महामा के प्रमुख सचिव जूलियस डेब्राह ने इस दुखद घटना की जानकारी देते हुए कहा, ‘हम अपने साथियों और उन सैनिकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं, जिन्होंने देश की सेवा करते हुए जान गंवाई.’

आतंकवाद और अवैध खनन से लड़ते रहे

एडवर्ड बोआमा, जो कि मेडिकल डॉक्टर भी थे, ने इस साल जनवरी में महामा सरकार के साथ रक्षा मंत्रालय संभाला था. वे घाना की उत्तरी सीमा पर बढ़ते जिहादी खतरों के बीच देश की सुरक्षा रणनीतियों का नेतृत्व कर रहे थे. यह क्षेत्र विशेष रूप से बुरकिना फासो से लगे इलाकों में अस्थिरता के कारण संवेदनशील बना हुआ है. वहीं, इब्राहीम मुरताला मुहम्मद पर्यावरण, विज्ञान और तकनीक मंत्री के तौर पर ‘गालमसे’ यानी अवैध सोना खनन पर रोक लगाने की कोशिशों में जुटे थे. बताया गया है कि यह हेलिकॉप्टर एक ऐसी ही पर्यावरणीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हुआ था.

महामा सरकार को झटका

इस हादसे में महामा की पार्टी एनडीसी के उपाध्यक्ष सैमुएल सारपों और पूर्व कृषि मंत्री अल्हाजी मुनीरू मुहम्मद भी शामिल थे. कुल मिलाकर, तीन क्रू मेंबर और पांच वरिष्ठ अधिकारी इस हादसे में मारे गए. शोक में डूबे राष्ट्रपति महामा ने सभी सरकारी गतिविधियां तत्काल स्थगित कर दी हैं और देशभर में झंडे आधे झुका दिए गए हैं. शिक्षा मंत्री हरूना इदरीसू ने बताया कि राष्ट्रपति इस घटना से ‘गहरे भावनात्मक सदमे’ में हैं.

Yogendra Mishra

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें

homeworld

घाना में हेलीकॉप्टर क्रैश, रक्षा मंत्री की मौत, पर्यावरण मिनिस्टर भी मारे गए

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *