Last Updated:
Ghana Helicopter Crash: घाना में सैन्य हेलिकॉप्टर हादसे में रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमाने बोआमा और पर्यावरण मंत्री इब्राहीम मुरताला मुहम्मद समेत आठ लोगों की मौत हो गई. हेलिकॉप्टर अक्रा से ओबुआसी जा रहा था.

राष्ट्रपति जॉन महामा के प्रमुख सचिव जूलियस डेब्राह ने इस दुखद घटना की जानकारी देते हुए कहा, ‘हम अपने साथियों और उन सैनिकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं, जिन्होंने देश की सेवा करते हुए जान गंवाई.’
आतंकवाद और अवैध खनन से लड़ते रहे
महामा सरकार को झटका
इस हादसे में महामा की पार्टी एनडीसी के उपाध्यक्ष सैमुएल सारपों और पूर्व कृषि मंत्री अल्हाजी मुनीरू मुहम्मद भी शामिल थे. कुल मिलाकर, तीन क्रू मेंबर और पांच वरिष्ठ अधिकारी इस हादसे में मारे गए. शोक में डूबे राष्ट्रपति महामा ने सभी सरकारी गतिविधियां तत्काल स्थगित कर दी हैं और देशभर में झंडे आधे झुका दिए गए हैं. शिक्षा मंत्री हरूना इदरीसू ने बताया कि राष्ट्रपति इस घटना से ‘गहरे भावनात्मक सदमे’ में हैं.
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें
.