अशोकनगर जिले के बहादुरपुर क्षेत्र में सोमवार को केशलोन और दंगलया चक्क के बीच खेतों में बने एक टपरे में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला। पुलिस प्राथमिक तौर पर मौत का कारण हार्ट अटैक मान रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम किया गया है और जांच जारी है
.
मृतक केशलोन निवासी 53 वर्षीय झलकन अहिरवार थे। वह रविवार को एक जन्मदिन कार्यक्रम में जाने की बात कहकर घर से निकले थे। रात में घर नहीं लौटे। परिजनों ने अधिक चिंता नहीं की, क्योंकि वह अक्सर बिना बताए दो-दो दिन तक बाहर रहते थे।
पड़ोसी खेत मालिक ने देखा शव
सोमवार को एक खेत मालिक ने परिजनों को बताया कि झलकन टपरे में पड़े हैं और उनके शरीर में कोई हरकत नहीं है। परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें मृत पाया। परिजन देर रात उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर लेकर आए। जहां चिकित्सक डॉ. शिवम यादव ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की।
बहादुरपुर पुलिस ने बताया कि विस्तृत विवेचना जारी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।