Raksha Bandhan 2026: भाई और बहन के अटूट बंधन का प्रतीक है रक्षाबंधन. ये त्योहार परिवार के सदस्यों को एक साथ लाता है और उनके बीच प्रेम और स्नेह को बढ़ाता है. राखी की डोर भाई-बहन के रिश्ते को मजबूती देती है. यही वजह है कि हर साल रक्षाबंधन का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है.
राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त और भद्रा काल पर जरुर विचार किया जाता है, क्योंकि ये मांगलिक कार्य शुभ समय में किया जाए तो इसका फल अधिक प्राप्त होता है. अगले साल 2026 में रक्षाबंधन कब मनाया जाएगा, अभी से नोट कर लें डेट.
रक्षाबंधन 2026 में कब ?
अगले साल रक्षाबंधन 28 अगस्त 2025, शुक्रवार को मनाई जाएगी. इस साल में भी भद्रा का साया नहीं रहेगा. बहने पूरे दिन राखी बांध सकती हैं. श्रावण पूर्णिमा के दिन यज्ञोपवीत पहनने या यज्ञोपवीत बदलने के अनुष्ठान को उपाकर्म के रूप में जाना जाता है, इस दिन ब्राह्मण समाज के लोग नई जनेऊ धारण करते हैं.
सावन पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 27 अगस्त 2026 को सुबह 9.08 पर होगी और अगले दिन 28 अगस्त 2026 को सुबह 9.48 पर समाप्त होगी.
2026 में रक्षाबंधन पर राखी बांधने का मुहूर्त
28 अगस्त को राखी बांधने के लिए सुबह 5.57 से सुबह 9.48 तक शुभ मुहूर्त है. बहनों को राखी बांधने के लिए 3 घंटे 51 मिनट का शुभ मुहूर्त रहेगा.
इंद्र देव से राखी का संबंध
राखी के प्रारम्भ को देवी इन्द्राणी की अत्यन्त प्राचीन कथा से जोड़कर देखा जाता है. यह कथा इस पवित्र धागे की शक्ति का वर्णन करती है कथा के इस प्रसंग में इन्द्र देव को यह धागा बांधा गया था जिसके परिणामस्वरूप उन्हें राक्षसों पर विजय प्राप्त हुयी थी.
एक और कथा के अनुसार महाभारत में, भगवान श्री कृष्ण ने युधिष्ठिर को युद्ध के दौरान रक्षा और विजय के लिये राखी बांधने का सुझाव दिया था. उसी महाकाव्य में एक प्रसंग के अनुसार भगवान श्री कृष्ण की उंगली से जब खून बह रहा था तब द्रौपदी ने हाथ में वस्त्र की एक पट्टी बांध दी थी जिसके लिये द्रौपदी को भगवान श्री कृष्ण ने दिव्य सुरक्षा प्रदान की थी.
Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि की तारीख क्या है?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
.