सर्दियों में रूसी ने बिगाड़ दिया है सिर का हाल, ये आसान घरेलू नुस्खें डैंड्रफ से दिलाएंगे मुक्ति

Last Updated:

Dehradun News: सर्दियों के दिन शुरू हो चुके हैं और बर्फ़ पड़ते देख लोग बहुत खुश होते हैं लेकिन बर्फ और डस्ट जैसी चीज अगर आपके बाल और कंधे पर पड़ती है तो शायद आप इससे अजीब महसूस करते होंगे. इतना ही नहीं सिर में जलन और खुजली भी आपके दुख को बढ़ा देती है. ऐसे लोगों के लिए सर्दी में सबसे बड़ी टेंशन है हेयर डैंड्रफ जिसके कारण झड़ने भी झड़ते हैं.

आप अपने रूप को कितना भी संवार लें, लेकिन सर्दियों के दिनों में बालों को लहरा नहीं सकते हैं, खोल नहीं सकते हैं क्योंकि इन्हें खोलते ही डैंड्रफ आपको परेशान कर देती है. अगर आप डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले शैंपू और महंगे ट्रीटमेंट्स की सहायता से इसे ठीक करने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनमें मौजूद केमिकल्स बालों को बेहतर करने के बजाय उल्‍टा नुकसान ही पहुंचाते हैं, तो ऐसे में, कुछ आसान होम रेमेडी न सिर्फ बालों के लिए अच्छे होते हैं, बल्कि बेहद कारगर भी होते हैं.

remedy for hair dandruff

आप डैंड्रफ से मुक्ति पाने के लिए एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते हैं. एलोवेरा की सहायता से भी डैंड्रफ से छुटकारा पाया जा सकता है. सबसे पहले आप ताजे एलोवेरा लीफ को काटकर इसका जेल निकालें और उसे ग्राइंड कर लीजिए. अब इसे सीधे स्कैल्प पर लगा लीजिये. लगभग 30 मिनट के बाद आप शैंपू करेंगे तो आपको बाल पूरी तरह क्‍लीन दिखेंगे.

remedy for hair dandruff

आप डैंड्रफ को फंगस के रूप में देख सकते हैं जो हेयर रूट्स में होती है. मेथी दाने में एंटी-फंगल प्रोपर्टी होती हैं. यह डैंड्रफ को जड़ से मिटाने में मदद करते हैं. आप एक बाउल मे 2 से 3 चम्मच मेथी के बीज रखें और इसमें थोड़ा सा पानी डाल दें. इसे आप रातभर पानी में भिगोकर रख दें. आप चाहे तो 6 से 7 घण्टे के लिए भी रख सकते हैं, लेकिन ओवर नाईट बेहतर परिणाम होंगे. सुबह इन बीजों को पीसकर पेस्ट बनाएं और स्‍कैल्प पर लगा लीजिये. लगभग आधे घंटे बाद वॉश कर लीजिए.

remedy for hair dandruff

नारियल तेल बालों को पोषण देता है और नींबू का रस डैंड्रफ को खत्म करने में सहायता करता है. यह कॉम्बिनेशन बालों की जड़ों से डैंड्रफ तो खत्म करता ही है इसके साथ ही इन्हें मजबूत बनाने और स्कैल्प की ड्राइनेस को दूर करने में भी कारगर है.

remedy for hair dandruff

आप 2 चम्मच नारियल तेल को हल्का गर्म करें या आप गर्म पानी मे इसे रख सकते हैं, ताकि यह पिघल जाए. अब 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इस मिश्रण को स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं और 20 मिनट बाद शैंपू कर लें.

remedy for hair dandruff

नीम में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल प्रोपर्टी होती हैं, जो डैंड्रफ हटाने के लिए बेहतरीन उपायी होते है. यह बालों को मॉइस्चराइज करता है और स्कैल्प का बैक्टीरिया से बचाव करता है.

remedy for hair dandruff

इसके लिए आप सबसे पहले मुट्ठीभर नीम के पत्तों को पानी में उबाल लीजिये और पीसकर इसका पेस्ट बना लीजिये. फिर इसमें 2 बड़े चम्मच दही मिला लीजिये. इस पेस्ट को सीधे स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. नीम और दही का यह मिक्सचर रूसी से छुटकारा दिलाएगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सर्दियों में रूसी ने बिगाड़ दिया है सिर का हाल, ये आसान घरेलू नुस्खें डैंड्रफ से दिलाएंगे मुक्ति

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *