Last Updated:
Guna Cow Viral Video: मध्य प्रदेश के गुना से गाय का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें गाय की नाक में किसी शरारतीतत्व ने ताला डाल दिया है. इसके बाद जो हुआ, जानें…
हाइलाइट्स
- गाय की नाक में ताला डालने का वीडियो वायरल हुआ
- ग्लाइंडर मशीन से ताला काटकर गाय को राहत दी गई
- पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया
Guna News: मध्य प्रदेश में गुना जिले के जामनेर कस्बे में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. इससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है. किसी अज्ञात असामाजिक तत्व ने एक निर्दोष गाय की नाक में साइकिल वाला लोहे का ताला डाल दिया, जिससे वह बुरी तरह तड़पने लगी. गाय को सांस लेने और भोजन करने में कठिनाई हो रही थी.
गाय का वीडियो वायरल
घटना का खुलासा तब हुआ, जब दर्द से कराहती गाय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि गाय बेहद असहज स्थिति में खड़ी है और उसकी नाक में ताला फंसा है. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में भारी गुस्सा फैल गया.
मंगलवार देर शाम सैकड़ों की संख्या में युवा और संगठन के कार्यकर्ता जामनेर थाने पहुंचे और दोषी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. लोहे का ताला काटने के लिए ग्लाइंडर मशीन मंगवाई गई, जिससे गाय को इस दर्दनाक स्थिति से राहत दिलाई गई.
अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मामले में जामनेर निवासी मोहित जैन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया, मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं. स्थानीय प्रशासन और पशु चिकित्सकों की टीम ने गाय की देखरेख शुरू कर दी है.
संगठनों ने चेताया
हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है.
.