प्याज पकोड़ा बनाने के तरीके-
प्याज – 5
नमक – 1 चम्मच
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच
कटी हुई हरी मिर्च – 2 से 3
हींग – 2 चुटकी
अजवाइन – 1/2 चम्मच
बेसन – 3/4 कप
चावल का आटा – 2 टेबलस्पून
बारीक़ कटा हरा धनिया
तेल – तलने के लिए
बनाने की विधि:
-सबसे पहले प्याज को बारीक स्लाइस में काट लें. हरी मिर्च और हरा धनिया भी काट लें.
-एक बाउल में बेसन और चावल का आटा डालें. इसमें नमक, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, हींग और अजवाइन मिलाएं.
-अब इसमें कटे हुए प्याज, हरी मिर्च और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. अगर मिश्रण ज्यादा सूखा लगे तो थोड़ी पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार करें.
-कड़ाही में तेल गरम करें. गरम तेल में छोटी-छोटी बटियों के आकार में पकोड़े डालें. मध्यम आंच पर पकोड़े सुनहरे और क्रिस्पी होने तक तलें.
-तलने के बाद पकोड़ों को पेपर टॉवल पर निकालें ताकि अतिरिक्त तेल हट जाए.
इन बातों का रखें ख्याल–
-अगर पकोड़े ज्यादा क्रिस्पी चाहिए तो बेसन में थोड़ा चावल का आटा जरूर मिलाएं.
-हरी मिर्च कम-ज्यादा अपनी पसंद के अनुसार डाल सकते हैं.
-पकोड़ों को तुरंत सर्व करें, ज्यादा देर रखने पर वे नरम हो सकते हैं.
बस 5 मिनट में तैयार यह आसान रेसिपी आपके मेहमानों को खुश कर देगी और चाय के साथ पकोड़े खाने का मज़ा दोगुना हो जाएगा.
.