क्रिकेटर यश दयाल पर लगा बैन, अब नहीं खेल पाएंगे यह बड़ी टी20 लीग; जानें क्यों लिया गया एक्शन

भारत के उभरते हुए तेज गेंदबाज यश दयाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. रेप केस में फंसे यश दयाल पर अब बैन लग गया है. आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज यश दयाल इस साल यूपीटी20 लीग में खेलते नहीं दिखेंगे. UPCA ने यश दयाल पर बैन लगा दिया है. 

यूपी क्रिकेट एसोसिएशन ने यह फैसला जयपुर के सांगानेर सदर पुलिस स्टेशन में यश दयाल के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज होने के बाद लिया है, जिसमें उनपर पर 17 साल की नाबालिग के साथ बलात्कार का आरोप लगाया गया था. यश दयाल को आखिरी बार मई की शुरुआत में आईपीएल 2025 ट्रॉफी जीतने वाली आरसीबी टीम का हिस्सा रहते हुए देखा गया था. इसके बाद से वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. 

2025  यूपीटी20 लीग में नहीं खेल पाएंगे यश दयाल

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, गोरखपुर लायंस द्वारा 7 लाख रुपये में खरीदे गए यश दयाल को यूपीसीए ने यूपीटी20 2025 में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया है. रिपोर्ट में यूपीसीए सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि यश दयाल पर दर्ज मामलों के कारण उन्हें लीग से प्रतिबंधित कर दिया गया है. 

पहले गाजियाबाद और फिर जयपुर में दर्ज हुई FIR 

बता दें कि पहले यश दयाल पर एक महिला ने गाजियाबाद में एफआईआर दर्ज कराई. इसमें कहा गया था कि यश दयाल ने महिला को शादी का झांसा देकर उनका यौन शोषण किया. यह शिकायत 21 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के शिकायत पोर्टल पर दर्ज की गई थी, जिसके बाद औपचारिक एफआईआर दर्ज की गई थी. हालांकि, इलाहाबाद उच्च न्यायालय (हाई कोर्ट) ने यश दयाल की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. फिर जुलाई की शुरुआत में यश दयाल पर जयपुर में एफआईआर दर्ज हुई. इस बार राजस्थान हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. हालांकि, मामले की अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *