खांसी, मस्सा और बवासीर… 5 परेशानियों से राहत दिलाएगा मात्र 1 पत्ता, बच्चों की सेहत के लिए अमृत समान, ऐसे करें यूज

Last Updated:

Sehund Benefits: सेहुंड की पत्तियां खांसी, बवासीर, मस्सा-फुंसी और सूजन जैसी समस्याओं में असरदार होती हैं. आयुर्वेद में इनका उपयोग वर्षों से होता आ रहा है. डॉ. शचि श्रीवास्तव ने इसके फायदे बताए हैं.

औषधीय गुणों से लबालब हैं इस पेड़ की पत्तियां. (News18)

हाइलाइट्स

  • सेहुंड की पत्तियां खांसी में राहत देती हैं.
  • बवासीर के इलाज में सेहुंड की पत्तियां असरदार हैं.
  • मस्सा-फुंसी और सूजन में भी सेहुंड की पत्तियां उपयोगी हैं.
Sehund Benefits: हमारे आसपास तमाम ऐसे पेड़-पौधे होते हैं, जो सेहत के लिए औषधि साबित हो रहे हैं. इन पौधों के फल-फूल ही नहीं, पत्तियां भी सेहत लाभ देने में पीछे नहीं हैं. आयुर्वेद इनका इस्तेमाल दवाओं के रूप में वर्षों से करता आ रहा है. हालांकि, हमें इनकी जानकारी न होने से हम इनका लाभ नहीं ले पाते हैं. ऐसे ही एक औषधीय पौधे का नाम सेहुंड है. इस पौधे की पत्तियां हमारे जीवन में संजीवनी की तरह काम करती हैं.

बता दें कि, सेहुंड का पत्ता बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की सेहत के लिए असरदार होता है. इसके सेवन से खासी और बवासीर जैसी गंभीर बीमारियां ठीक की जा सकती हैं. अब सवाल है कि आखिर सेहुंड की पत्तियां सेहत के लिए फायदेमंद कैसे? सेहुंड के पत्तों के फायदे क्या होते हैं? इस बारे में News18 को बता रहे हैं राजकी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय लखनऊ की डॉ. शचि श्रीवास्तव-

सेहुंड की पत्तियां इन परेशानियों में अमृत समान

खांसी: हर मौसम में बच्चों को सर्दी खांसी सबसे ज्यादा परेशान करती है. इसके लिए लोग बाजार से महंगी दवाइयां लाते हैं. लेकिन, आपको बता दूं कि, सेहुंड की पत्तियां भी खांसी से राहत दिला सकती हैं. एक्सपर्ट के बताए अनुसार, इनके सेवन से खांसी में आराम मिल सकता है. इन पत्तियों के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले 2 से 3 सेहुंड के पत्ते लेकर तबा पर हल्का गर्म कर लेंगे. इसके बाद इन्हें मसलकर रस निकाल लेंगे. अब इस रस में थोड़ा सा नमक मिक्स करके बच्चों को पिलाएं. अगर बच्चा ज्यादा छोटा है, तो आप इसमें नमक की जगह गुड़ दे सकते हैं.

बवासीर: बवासीर किसी भी व्यक्ति को परेशान करने के लिए काफी है. इसकी स्थिति बढ़ने पर बेतहाशा दर्द बढ़ जाता है. यदि किसी को इस तरह की दिक्कत है तो ऐसी स्थिति में सेहुंड की पत्तियां काफी असरदार साबित हो सकती हैं. इसके लिए आप सेहुंड की पत्तियों को गर्म करके उनका रस निकाल लेंगे. इसके बाद इसमें थोड़ा सा हल्दी पाउडर और दूध मिक्स करेंगे. अब इस लेप को बवासीर वाले स्थान पर लगाएंगे. ऐसा करने से आपको बवासीर की परेशानी से राहत मिल सकती है.

मस्सा-फुंसी: मस्सा और फुंसी दोनों ही आपकी पर्सनॉलिटी को खराब करने के लिए काफी हैं. इनके होने से स्किन तो खराब होती ही है, दर्द भी परेशान करता है. यदि किसी को इस तरह की समस्या है तो वह सेहुंड की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकता है. इससे फोड़े-फुंसी और मस्से से निजात पाई जा सकती है. इसके लिए इन पत्तियों से निकलने वाला दूध लेना है. अब इस दूध को फोड़ा-फुंसी और मस्से के स्थान पर लगाना है. ऐसा करने से संभव है कि आपको आराम मिलेगा.

सूजन: शरीर में सूजन जैसी परेशानी को खत्म करने के लिए भी सेहुंड की पत्तियों का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि इस परेशानी में इसकी पत्तियां नहीं, बल्कि इससे निकलने वाला दूध कारगर होता है. यदि आप इस तरह की दिक्कत से जूझ रहे हैं तो इन पत्तियों से निकलने वाले दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेहुंड की पत्तियों से दूध निकालना है. अब इसे सूजन होने वाले स्थान पर लगाएंगे. ऐसा 4-5 बार करेंगे तो आपको राहत महसूस होने लगेगी.

homelifestyle

खांसी, मस्सा और बवासीर… 5 परेशानियों से राहत दिलाएगा 1 पत्ता, ऐसे करें यूज

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *