ठंड बढ़ते ही खांसी शुरू? जानें कौन-सा घरेलू उपाय देता है सबसे तेज़ आराम

Last Updated:

सर्दियों का मौसम आते ही बीमारियां तेजी से बढ़ने लगती हैं, खासकर खांसी की समस्या लोगों को सबसे ज़्यादा परेशान करती है. खांसी के कारण रात-रात भर नींद नहीं आती और गले में जलन और बलगम की दिक्कत बनी रहती है. ऐसे में अदरक और शहद का मिश्रण खांसी के लिए बेहद प्रभावी घरेलू उपाय माना जाता है. अदरक जहाँ बलगम को ढीला कर रेस्पिरेटरी सिस्टम को साफ करने में मदद करता है, वहीं शहद गले को नरम बनाकर आराम पहुंचाता है.

सर्दियों का मौसम बीमारियों को साथ लेकर आता है. इस दौरान खांसी और जुकाम की समस्या अक्सर बनी रहती है और खांसी आने से कई तरह की दिक्कतें होने लगती हैं. ऐसे में हम आपको एक देसी उपाय के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप घर पर ही खांसी जैसी समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. किचन में मौजूद अदरक खांसी के लिए रामबाण माना जाता है.

अदरक

सबसे पहले अदरक लें और साफ पानी से धोकर कुछ देर के लिए रख दें. इसके बाद अदरक को मिक्सी में ग्राइंड कर लें. अब पिसे हुए अदरक में देसी गुड़ मिलाकर इसकी चटनी तैयार करें. सुबह-शाम एक चम्मच यह चटनी खाने से खांसी की समस्या से राहत मिलती है और अक्सर डॉक्टर के पास दवा लेने की ज़रूरत भी नहीं पड़ती.

अदरक

अदरक में सूजन कम करने वाले एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो गले की खराश और बलगम को कम करने में मदद करते हैं. अदरक एक प्राकृतिक औषधि है और इसे कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे चाय, काढ़ा, शहद या दूध के साथ. खांसी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अदरक का काढ़ा भी बेहद प्रभावी है और इससे खांसी में जल्दी राहत मिलती है.

अदरक

अदरक और शहद का मिश्रण खांसी के लिए बेहतरीन घरेलू उपाय है. अदरक बलगम वाली खांसी में कफ को ढीला करने और रेस्पिरेटरी सिस्टम को साफ करने में मदद करती है, जबकि शहद गले को नरम करता है और संक्रमण से लड़ने में सहायक होता है. इसके लिए अदरक को कूटकर उसका रस निकाल लें और उसमें एक चम्मच शहद मिलाकर दिन में दो से तीन बार लें. इससे खांसी में काफी राहत मिलती है.

तुलसी

तुलसी का पौधा लगभग हर घर में आसानी से मिल जाता है और यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. क्या आप जानते हैं कि खांसी के लिए तुलसी रामबाण साबित होती है? तुलसी न केवल खांसी में राहत देती है, बल्कि इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में भी मदद करती है. इसके लिए आप अदरक–तुलसी की चाय या अदरक और तुलसी का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं.

हल्दी

हल्दी हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होती है. यदि आप खांसी की समस्या से अक्सर परेशान रहते हैं, तो सर्दियों के मौसम में हल्दी और अदरक का इस्तेमाल आपको काफी राहत दे सकता है. हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन तत्व एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुणों से भरपूर होता है, जो संक्रमण को कम करता है. एक कप दूध गर्म करें और उसमें हल्दी व अदरक मिलाकर रात में सोने से पहले पिएं। इससे गले को आराम मिलेगा और सूखी खांसी में भी राहत मिलेगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

ठंड बढ़ते ही खांसी शुरू? जानें कौन-सा घरेलू उपाय देता है सबसे तेज़ आराम

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *