लागत 70 रुपए, कमाई 600 रुपए….कमाल का बिजनेस कर रही यह महिला, घर बैठे कर रही तगड़ी कमाई

Last Updated:

Success Story: बलिया की संगीता ने कभी गरीबी और संघर्ष में दिन गुजारे. आज वह अपनी मेहनत के दम पर आत्मनिर्भर बन गई है. वह पूजा बत्ती बनाने का काम करती है. जिससे वह घर बैठे बंपर कमाई कर रही है.

सनन्दन उपाध्याय/बलिया: कहते हैं अगर किसी भी क्षेत्र में सकारात्मक सही दिशा में प्रयास किया जाए, तो सफलता कदम चूमती है. मन में जोश, जुनून और उत्साह हो तो शायद कठिन रास्ते भी आसान बन जाते हैं. कहीं न कहीं उक्त बातों को बलिया की एक महिला ने सही साबित किया है. जो न केवल आत्मनिर्भर बनी है, बल्कि तमाम महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत का बड़ा माध्यम बनी है. इस महिला ने  तमाम संघर्ष और कठिनाइयों के बीच बड़ी उम्मीद खोज ली है. आज यह 70 रुपए लगाकर 600 रुपए कमा रही है . हम बात कर रहे हैं बलिया की संगीता जायसवाल की, जिसने संघर्ष कर बड़ी सफलता हासिल की है.

जिले के गायत्री कॉलोनी निवासी संगीता जायसवाल ने कहा कि यह विचार एक साल से उनके मन में चल रहा था.  फिर उन्होंने पूजा  की बत्ती बनाना शुरू  कर दिया, हाथ से बनी इस पूजा की बत्ती की डिमांड बढ़ने लगी. क्योंकि यह बत्ती बाजार से बिल्कुल अलग रहती है. यह बड़े अच्छे से जलती है. मांग के अनुसार बत्ती बनाने का काम उन्होंने 6  महीने से तेज कर दिया. इनका सपना है कि आने वाले समय में अनेक महिलाओं को रोजगार दे सकें. बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी बत्ती की मांग इतनी बढ़ जाएगी. लगातार महिलाएं आ रही हैं और बत्ती खरीद कर ले जा रही हैं.

यह हाथों से बनी बत्ती 100 रुपए में  250 पीस मिल जाती हैं. यही नहीं महिलाएं इनसे कहती भी है कि दीदी हमें भी सिखाइए. इस महिला को देख तमाम महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित हुई हैं. संगीता का कहना है कि जीवन बड़ा संघर्ष में रहा, तमाम कठिनाइयां आई, जो बताया नहीं जा सकता है. इनके पिताजी भी बुजुर्ग हो चुके हैं. अभी फिलहाल पूजा की बत्ती से आमदनी बढ़ गई है. इसका मानना है कि पैसा इकट्ठा करके अब वह मशीन लगाएगी और उसमें तमाम महिलाओं को रोजगार देंगी.  संगीता बत्ती बनाने वाला रूई का पूरा गोल ₹70 रुपए  में खरीदती है और उससे लगभग 1500 बत्ती बनती है. यानी महिला अपनी मेहनत से ₹70 लगाकर ₹600 कमाती है.

homebusiness

लागत 70 रुपए, कमाई 600 रुपए….कमाल का बिजनेस कर रही यह महिला

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *