विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि नए नियम से न तो लोकतंत्र को कोई खतरा है नहीं व्यवस्था में कोई परिवर्तित होने वाला है. सत्र मर्यादा और नियम से चले, यह सभी को लेकर किया जा रहा है. व्यवस्था बनी रहे इसलिए जो आवश्यक होता है वह करना ही चाहिए. मालूम हो कि विधानसभा के मानसून सत्र से पहले एक बड़ा फैसला लिया गया. इसके तहत विधानसभा परिसर में किसी भी तरह की नारेबाजी या प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
MP Assembly Monsoon Session 2025: पूर्व सीएम विजय कुमार रूपाणी को दी गई श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव निधन ने विधानसभा के पूर्व सदस्यों, गुजरात के पूर्व सीएम विजय कुमार रूपाणी को श्रद्धांजलि दी. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत नौसेना के अधिकारी समेत पर्यटकों को भी श्रद्धांजलि दी गई. अहमदाबाद एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मृत यात्रियों और मेडिकल छात्रों को श्रद्धांजलि सदन ने दी.
MP Assembly Monsoon Session 2025: सदन में ड्रेस कोड में आए सचिवालय के कर्मचारी
मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र की कार्यवाही से पहले वंदे मातरम का गान हुआ. सदन में सचिवालय के कर्मचारी ड्रेस कोड में आए. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अध्यक्ष से कहा कि आपकी रंगबाजी दिख रही. सदन में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई.
MP Assembly Monsoon Session 2025: कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ. OBC आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेसी गिरगिट हाथों में लेकर सदन पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार गिरगिट की तरह रंग बदलती है.
MP Assembly Monsoon Session 2025: कांग्रेस ने किया जमकर हंगामा
मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन ओबीसी आरक्षण मामले को लेकर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया. सांकेतिक गिरगिट लेकर कांग्रेस विधायक सदन पहुंचे.
MP Assembly Monsoon Session 2025: सरकार से जवाब मांगेगी कांग्रेस
विधानसभा में जल जीवन मिशन, पर्यावरण अनुमति में गड़बड़ी पर कांग्रेस सरकार से जवाब मांगेगी. कानून-व्यवस्था सहित अन्य भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों से कांग्रेस सरकार को घेरने की शुरुआत करेगी. कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में चर्चा कराने प्रस्ताव रखा जाएगा. सरकार सहमत नहीं होती है तो ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से चर्चा कराने की तैयारी कांग्रेस करेगी.
MP Assembly Monsoon Session 2025: सदन में होंगी 10 बैठकें
मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 12 दिनों का होगा. सदन में कुल 10 बैठेकें होंगी. बजट सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित पश्न 1718 और अतारांकित प्रश्न 1659 कुल 3377 प्रश्नों की सूचनाएं मिली है.
MP Assembly Monsoon Session 2025: सदन में उठेगा खिलाड़ियों का मुद्दा
विधायक प्रताप ग्रेवाल ने धार के सरदारपुर में फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए सुविधा के अभाव पर ध्यान आकर्षण लगाएंगे.
MP Assembly Monsoon Session 2025: बीजेपी विधायक सीताशरण शर्मा ने लगाया ध्यानाकर्षण
बीजेपी विधायक सीताशरण शर्मा इटारसी में न्याय कॉलोनी में मार्ग के लिए अधिकृत भूमि पर मुआवजा नहीं मिलने का ध्यान आकर्षण लगाया है.
MP Assembly Monsoon Session 2025: पटल पर रखी जाएंगी अधिसूचना
मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला ,मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री निर्मला भूरिया , प्रदुम सिंह तोमर अपने-अपने विभागों की अधिसूचना पटल पर रखेंगे.
MP Assembly Monsoon Session 2025: दिवंगत आत्माओं को दी जाएगी श्रद्धांजलि
मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होगा. आज दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी. श्रद्धांजलि के बाद प्रश्नोत्तर शुरू होगा.
.